टाना भगतों को लाभ देने के लिए हुई ग्रामसभा

सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डारगुर्दा सामुदायिक भवन में टाना भगत परिवारो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 09:39 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 09:39 PM (IST)
टाना भगतों को लाभ देने के लिए हुई ग्रामसभा
टाना भगतों को लाभ देने के लिए हुई ग्रामसभा

जासं,सिमडेगा : सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डारगुर्दा सामुदायिक भवन में टाना भगत परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार रजक एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को जिले के सभी योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। उन्होंने ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध बताया कि कोरोना काल में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी महिला, पुरुष, एवं बुजुर्ग को कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज लेना अति आवश्यक है। जिस किसी ने अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं ,अपना टीकाकरण केंद्र पर जा कर अवश्य लगवाएं। तामड़ा पंचायत के मुखिया जी को टाना भगत परिवारों के व्यक्तियों को वैक्सीन दिलाने का कार्य सौंपी गई।

बीडीओ के द्वारा ताना भगत के ग्रामीणों को बताया कि एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना है। जिसके लिए ग्राम में बैठक करते हुए भूमि का चयन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। कल्याण विभाग के अंतर्गत बच्चों को छात्रवृति योजना का लाभ देने के लिए संबंधित कर्मियों को सभी बच्चों का खाता खुलवाने का दिशा-निर्देश दिया गया। जो बच्चें कक्षा आठवीं एवं नवमी में पढ़ रहे है, उन बच्चों को साइकिल योजना का लाभ दिया जाएगा। उसकी सूची प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपलब्ध करना सुनिश्चित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अनुदान से संबंधित सहिया एवं एएनएम को चिकित्सा अनुदान का लाभ दिलाने हेतु आवेदन फॉर्म दिया गया एवं बीमार व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया।निर्वाचन आयोग के अंतर्गत मतदाता सूची में 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति का वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।

एएनएम को फाइलेरिया का दवा खिलाने का निर्देश दिया गया।इसमें मुखिया से सहयोग करने का अनुरोध भी किया गया।

chat bot
आपका साथी