स्कूलों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : डीसी

डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:51 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:51 PM (IST)
स्कूलों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : डीसी
स्कूलों का नियमित रूप से करें निरीक्षण : डीसी

जासं,सिमडेगा : डीसी सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन हुआ। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बीडीओ, सीओ के साथ बैठक कर समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण कर शिक्षकों के काम पर नजर रखें। समय से क्लास रूम में शिक्षक आते हैं या नहीं,बच्चों की उपस्थिति है या नहीं, स्कूलों का माहौल,बच्चों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था, विद्यालय में बाल मित्र बना है या नहीं, बच्चों के साथ अभिभावकों की बैठक होती है या नहीं आदि महत्वपूर्ण बिदुओं पर विस्तार पूर्वक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।डीसी

ने कहा कि डिजिटल एजुकेशन के लिए जिन शिक्षक को ट्रेनिग दी जा रही है, उसका सूचित तैयार करें। अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रखंड में से 4 शिक्षकों को चयन किया गया है, जिसे ट्रेनिग दी जा रही है।उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के लिए डीईओ को आवेदन देते हुए जितने भी शिक्षक हैं उसका ट्रेनिग जल्द पूर्ण कराने की बात कही। उपायुक्त ने बच्चों को एक अच्छी एजुकेशन देने की बात कही जिससे कि जिले के चारों तरफ एक अच्छी शिक्षा का माहौल दिखाई दे।उपायुक्त ने कहा कि बच्चों को सीएससी में होने वाले कार्यों की 7 दिनों का कंप्यूटर पर ट्रेनिग देते हुए प्रमाण पत्र देने की बात कही।बैठक में स्थापना उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी