जिले में 19 को 11 केंद्रों पर होगी जेपीएससी की परीक्षा

डीसी सुशांत गौरव ने जेपीएससी परीक्षा के सफल आयोजन तथा शांतिपूर्ण कदाचार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:43 PM (IST)
जिले में 19 को 11 केंद्रों पर होगी जेपीएससी की परीक्षा
जिले में 19 को 11 केंद्रों पर होगी जेपीएससी की परीक्षा

जासं,सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव ने जेपीएससी परीक्षा के सफल आयोजन तथा शांतिपूर्ण, कदाचार रहित, सफल एवं सुगम संचालन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी

उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि झारखंड लोक सेवा आयोग रांची द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 का आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है।जेपीएससी की परीक्षा 19 सितंबर 2021 को सिमडेगा जिला के कुल ग्यारह केंद्रों पर दो पाली में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक सामान्य अध्ययन (प्रथम सत्र) व द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सामान्य अध्ययन (द्वितीय सत्र) होगी। ज्ञात हो कि झारखंड लोक सेवा आयोग झारखंड रांची द्वारा उपायुक्त सिमडेगा को परीक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में जेपीएससी परीक्षा के शांतिपूर्ण, कदाचार-रहित एवं सुगमतापूर्वक आयोजन हेतु सहायक समन्वयक,कोषागार में वरीय पदाधिकारी,उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक -सह- स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस व्यवस्था हेतु पुलिस नोडल अधिकारी आदि की नियुक्ति तथा उनके दायित्वों का निर्वह्न की दिशा में महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा, अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

सिमडेगा कालेज सिमडेगा, संत मेरीज हाई स्कूल सामटोली, एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिमडेगा, एसएस बालिका हाई स्कूल सिमडेगा, उर्सुलाईन कॉन्वेन्ट हाई स्कूल सामटोली, संत अन्ना हाई स्कूल सामटोली, संत जेवियर कॉलेज सामटोली, केन्द्रीय विद्यालय सिमडेगा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिमडेगा, डीएवी पब्लिक स्कूल टुकुपानी एवं संत जोन हाई स्कूल इंग्लिश मिडियम फरसाबेड़ा खुंटीटोली शामिल है।

chat bot
आपका साथी