सम्मान को संभालकर रखें,बढ़ेगा आत्मविश्वास : डीसी

हिंदी दिवस के मौके पर मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:24 PM (IST)
सम्मान को संभालकर रखें,बढ़ेगा आत्मविश्वास : डीसी
सम्मान को संभालकर रखें,बढ़ेगा आत्मविश्वास : डीसी

जासं,सिमडेगा: हिंदी दिवस के मौके पर मंगलवार को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिले के उत्कृष्ट पांच शिक्षकों को सम्मान दिया

गया, खिलाड़ियों व डिजास्टर रिस्पोंस टीम के बीच सामग्री का वितरण किया

गया। कार्यक्रम के दौरान 11वीं इंडिया सब जूनियर महिला-पुरुष हाकी चैंपियनशीप 2021 के पदक विजेता 36 खिलाड़ियों को नाईकी ब्रांड के जूते,मौजा,टी-शर्ट,शा‌र्ट्स दिए गए। एसएस बालिका विद्यालय में 10 केवी का अधिष्ठापित सोलर पैनल का उद्घाटन किया गया। आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र संत मेरीज हाई स्कूल सामटोली के हाकी खिलाड़ियों के लिए जिम का उद्घाटन हआ।मुख्य कार्यक्रम एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के प्रांगण में हुआ। जहां शिक्षकों को सम्मानित किया गया।रा. उ. उच्च वि. कैशलपुर के अमोद कुमार रंजन, रा. उ. म. वि. बरबेड़ा के सुनिल कन्डुलना, रा. प्रा. वि. पुरनापानी के वंशीधर सारंगी, रा. प्लस टू उच्च वि. बीरू के अंजना साहु एवं एसएस प्लस टू उच्च वि बानो के अनंत किशोर पंडा को उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान दिया गया।उपायुक्त सुशांत गौरव व विधायक भूषण बाड़ा के द्वारा उक्त

शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि जिले में मान-सम्मान बढ़ाने में सभी अपने स्तर से योगदान दे रहे हैं।सरकार, प्रशासन भी जिला के सर्वांगीण विकास के लिए

कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि ट्रेन व प्लेन की सुविधा से वंचित सिमडेगा जिला मुख्यालय में नेशनल गेम का सफल आयोजन हुआ। सिमडेगा जिला को एक नई पहचान मिली।उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान जिले के विकास के लिए उठाए गए बातों के बारे में बताया।इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण बातें कही। उपायुक्त ने

कहा कि माउंट एवरेस्ट फतह करना है, तो एक लगन, जोश एवं शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य को हांसिल करना होगा। आज के कार्यक्रम में जिले के उत्कृष्ट शिक्षक, खिलाड़ी, आपदा की टीम को सम्मानित किया जा रहा है।इसका उद्देश्य है कि वे अपनी सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहें।उन्होंने कहा कि यह सम्मान ही आपकी सफलता की कुंजी साबित होगी। इसे संभाल कर रखें।यह सम्मान आपके आत्मविश्वास को उजागर करने का कार्य करेंगा। मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय, अंचलाधिकारी सिमडेगा प्रताप मिज, कार्यपालक अभियंता पीएचडी अनिल प्रसाद, हॉकी सिमडेगा के सचिव मनोज कोनबेगी व अन्य उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी