टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान आज से शुरू

जिले को टीवी बीमारी से मुक्ति के लिए 15 सितंबर से टीवी हारेगा देश जीतेगा अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 06:21 PM (IST)
टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान आज से शुरू
टीबी हारेगा-देश जीतेगा अभियान आज से शुरू

जासं, सिमडेगा : जिले को टीवी बीमारी से मुक्ति के लिए 15 सितंबर से टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान चलाया जाएगा। इसी उद्देश्य के मद्देनजर सदर अस्पताल में बैठक आयोजित की गई। इसमें अभियान को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा.जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में आवश्यक पहल व कार्यों पर चर्चा की गई। बताया गया कि 2025 तक देश को टीवी बीमारी से पूर्ण रूप से मुक्त बनाना है। इसके लिए जिले में भी विशेष अभियान चलाते हुए टीवी के सक्रिय मरीजों की पहचान की जाएगी । सहियाएं एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर टीवी के संदिग्ध लोगों की जांच की जाएगी। उनका बलगम का सैंपल लेते हुए लैब में जांच की जाएगी। जिसमें टीवी पाए जाने पर आवश्यक उपचार एवं सहायता प्रदान की जाएगी। जिले में यह अभियान 15 सितंबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत करीब 3:30 लाख आबादी तक स्वास्थ्य कर्मी पहुंचेंगे। जिले में करीब 12 सौ मरीजों को चिह्नित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस साल अब तक 512 मरीज चिह्नित किए गए हैं। इन मरीजों को जिला टीवी विभाग के द्वारा उपचार एवं मदद दी जाती है। विदित हो कि जिले में टीवी के मरीज लगातार मिलते रहे हैं। खांसी, कमजोरी, वजन कम होने एवं हमेशा बुखार रहने की स्थिति में मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करानी चाहिए।वहीं नशा पान एवं धूम्रपान से भी दूर रहनी चाहिए।विदित हो की टीवी एक गंभीर बीमारी की श्रेणी में आती है। कई बार यह जानलेवा भी साबित होती है। सही समय पर सतर्कता बरत कर एवं जरूरी उपचार कराकर मरीज स्वस्थ बन सकते हैं। बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। खान-पान से लेकर स्वच्छता पर को भी विशेष तौर पर अपनाना होगा।

chat bot
आपका साथी