सहारा से पैसे दिलवाने के लिए डीसी से लगाई फरियाद

जासं सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने समाहरणालय स्थित कक्ष में सोमवारी जनता दरबार का आ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 09:54 PM (IST)
सहारा से पैसे दिलवाने के लिए डीसी से लगाई फरियाद
सहारा से पैसे दिलवाने के लिए डीसी से लगाई फरियाद

जासं, सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने समाहरणालय स्थित कक्ष में सोमवारी जनता दरबार का आयोजन कर आम- जन की समस्याओं से रूबरू हुए।जनता दरबार में फरियादियों ने डीसी को आवेदन देते हुए अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जन समस्याओं के निष्पादन की दिशा में अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश आवेदन में निहित करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ हीं मामले की गंभीरता को देखते हुए फोन में आवेदन का फोटो खींचकर अधिकारी के वाट्सएप में प्रेषित करते हुए ससमय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कार्य में लापरवाही के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ, जिसपर उपायुक्त ने अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। जांच प्रतिवेदन के आधार पर विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में सहारा इंडिया सिमडेगा में जमा राशि नहीं मिलने की शिकायत भी आई।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके दो बच्चों का विद्यालय फीस भरने में समस्या हो रही है। वह प्रबंधक से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी, इसे बावजूद मेरी खुद की जमा राशि सहारा इंडिया के द्वारा नहीं दी जा रही है। भुगतान की अवधि 22 दिसंबर 2020 था। उपायुक्त ने मामले पर संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार को जांच का आदेश दिया। साथ हीं व्यक्ति के जमा राशि दिलाने का निर्देश दिया। साथ हीं कहा कि आम-जन अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाते हुए आने वाले भविष्य के लिए राशि जमा करते है, ताकि समय आने पर वे उस राशि से अपने कार्य कर सके। सहारा इंडिया एवं बैंक सुलभ माध्यम से उन्हें उनके जमा राशि ससमय उपलब्ध कराएं। कोरोमियां टोगरी टोली में पेयजल की समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने चापानल निर्माण कार्य एवं गांव में पेयजल समस्या से अवगत कराया। साथ हीं खराब चापाकल से जलमिनार का कनेक्शन हटाते हुए बगल में निर्मित चापाकल में कनेक्शन कराने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को कोरोमियां टोगरी टोली में पेयजल समस्या की त्रुटि का निराकरण करते हुए स्वच्छ पेयजल सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया।जनता दरबार में एटीएम की भी शिकायत सामने आया। पीड़ित ने बताया कि पैसा निकालने के क्रम में मशीन में अंकित राशि बाहर नहीं निकला वो मशीन में फंस गया, इस संबंधित बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा में 6 जून 2021 को हुई घटना की लिखित शिकायत की गई, परंतु 10 हजार रुपये खाते में वापस नहीं आया।उपायुक्त ने एलडीएम को आवेदन के अनुरूप मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। राजाबांघ का नहर एवं नहर मुहाना का सिस्टम खराब होने का आवेदन प्राप्त हुआ। कार्यपालक अभियंता एमआई को इस संबंध में प्रतिवेदन पर समीक्षा करने का निर्देश दिया है। सोमवारी जनता दरबार में कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई की दिशा में आधिकारियों को निर्देश देते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी