प्रखंड के 24 महिला समूहों को मिला साढ़े नौ लाख

संवाद सूत्र ठेठईटांगर (सिमडेगा) प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 09:38 PM (IST)
प्रखंड के 24 महिला समूहों को मिला साढ़े नौ लाख
प्रखंड के 24 महिला समूहों को मिला साढ़े नौ लाख

संवाद सूत्र, ठेठईटांगर (सिमडेगा) : प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के तहत 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, जेएसएलपीएस डीपीएम मनीषा सांचा,सीओ समीर कच्छप,ठेठईटांगर मुखिया बंधु मांझी उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 24 स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को लघु ऋण वितरण किया गया। जिसका कुल राशि नौ लाख 30 हजार रुपये थी। इस अवसर पर डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा ने कहा कि यह जानकर अच्छा लगा कि लोग जो भी अपने व्यापार को शुरू करने के लिए सहयोग राशि लेते हैं, उससे आप वापस कर चुके हैं। साथ ही उससे लाभ भी कमा रहे हैं। इसके साथ- साथ उन्होंने यह भी कहा कि लोग अनेक दुकान खोल कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। लेकिन, गुणवत्ता को जरूर ध्यान देना है। अभी यह स्टार्टप है,आपलोग को अभी और भी आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में डीपीएम मनीषा सांचा ने कहा कि जेएसएलपीएस में जब से महिला समूह के माध्यम से दीदी लोग जुड़ी है,महिलाओं में लीडरशिप का गुण आना शुरू हो चुका है। दीदियों का आर्थिक स्थिति भी पहले की तुलना में मजबूत हुई है। सीओ समीर कच्छप ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके तरफ से भी जितना हो पाएगा,वे मदद करेंगे। स्वागत भाषण मेरी रेशमा सोरेंग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस बीपीएम नीलेश, नितिन खलखो,ईडीआईआई मेंटर राजेश मुर्मू,बीपीओ संतोष वर्मा,प्रताप सिंह ,आनंद इंदवार,मरियम बिलुंग,अमूल्या लकड़ा, पूनम सुरीन, तसिला देवी,मेरी रेशमा सोरेंग,सुजाता डुंगडुंग,स्टेला कुल्लू,संजय डुंगडुंग,भरत सिंह, चंदेश्वर मेहर, अजय बा:,चंद्रिका कुमारी, पिकी कुमारी, कलावती कुमारी,ईश्वर सिंह,दिनेश्वर साहु,विद्यानी बारला,अनिता लकड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी