उपकरण बैंक से जुड़ा कारवां,छात्रों को मिला सहारा

मेधावी एवं असहाय छात्र-छात्राओं का आनलाइन पठन-पाठन जारी रखने हेतु सिमडेगा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 08:48 PM (IST)
उपकरण बैंक से जुड़ा कारवां,छात्रों को मिला सहारा
उपकरण बैंक से जुड़ा कारवां,छात्रों को मिला सहारा

जासं,सिमडेगा : मेधावी एवं असहाय छात्र-छात्राओं का आनलाइन पठन-पाठन जारी रखने हेतु सिमडेगा पुलिस द्वारा शुरू किया गया पुलिस उपकरण बैंक सफलता का लगातार नया कीर्तिमान बना रहा है । इसी कड़ी में मंगलवार को एसएस प्लसू टू स्कूल के सभगार में तीसरी बार कार्यक्रम का आयोजन कर निश्शुल्क एकत्रित बिल्कुल नए एवं ब्रैंडेड पच्चास (50) स्मार्टफोन एवं एक (1) लैपटॉप छात्र-छात्राओं

के बीच वितरण किया गया। सामुदायिक पुलिसिग के तहत आयोजित कार्यक्रम

में अब तक सिमडेगा पुलिस ने जिला में दशम् एवं बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को कुल-162 स्मार्टफोन तथा 01 लैपटॉप वितरित किए जा चुके हैं।विदित हो कि पुलिस महानिदेशक की एक अनूठी परिकल्पना को अमली जामा पहनाते हुए डा. शम्स तब्रे•ा ने 2 जुलाई को सिमडेगा जिला पुलिस उपकरण बैंक की शुरूआत पहली बार सिमडेगा जिला मुख्यालय स्थित सिमडेगा थाना में की थी। तृतीय स्मार्टफोन विशेष वितरण समारोह में एसपी डा.शम्स तब्रेज ने कहा कि सभी अवगत हैं, कोविड-19 महामारी संबंधी पाबंदियों के कारण अधिकतर आवश्यक सेवाएं ऑनलाईन हो चुकी हैं। इनमें शैक्षणिक सेवाएं अहम हैं, जिनमें अधिकांश कक्षाएं एवं परीक्षाएं डिजीटल एवं ऑनलाईन हो रही हैं। परंतु ऑनलाईन सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक तरह स्मार्टफोन,लैपटॉप,डेस्कटॉप कम्प्यूटर और दूसरी तरह ब्रॉड-बैंड अथवा मोबाईल डाटा नेटवर्क, दोनों की उपलब्धता आवश्यक है, जो साधन-विहीन मेधावी छात्र-छात्राओं को आज सम्भवत: उपलब्ध नहीं हो पाते एवं इच्छाशक्ति के बावजूद उनका पठन-पाठन ठप हो जाता रहा है। अत: डिजीटल असमानताओं के निराकरण हेतु 'कम्यूनिटी पुलिसिग' अर्थात् 'सामुदायिक पुलिसिग' के तहत् वैसे स्थानीय नागरिक-परिवार, जो अल्प अवधियों में अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप कम्प्यूटर के मॉडल बदल लेते हैं तथा वे अक्सर घरों में अनुपयोगी पड़े रहते हैं या घातक रसायनों वाले इलेक्ट्रोनिक कचरा के रूप में भूमि एवं जल को प्रदूषित करते हैं। डिजीटल असमानताओं एवं इलेक्ट्रोनिक प्रदूषण, दोनों समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड की इस अनूठी सोच को अमली जामा पहनाते हुए सिमडेगा पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिग के माध्यम से थाना स्तर एवं जिला स्तर पर 'सिमडेगा जिला पुलिस उपकरण बैंक' की शुरूआत की गयी ताकि जिला के साधन-विहीन मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का साधन उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने आम लोगों सेभी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।

chat bot
आपका साथी