सामाजिक सहभागिता से होगा जिले का विकास : डीसी

सुशांत गौरव ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मासिक उपलब्धियों के बारे में जानका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 07:58 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 08:00 PM (IST)
सामाजिक सहभागिता से होगा जिले का विकास : डीसी
सामाजिक सहभागिता से होगा जिले का विकास : डीसी

जासं,सिमडेगा:डीसी सुशांत गौरव ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मासिक उपलब्धियों

के बारे में जानकारियां दी। डीसी ने कहा कि कोई भी योजनाएं तब सफल होगी,जब

इसमें आम लोगों की सहभागिता होगी।सोशल मोबलाइजिग के माध्यम से जिले में विकास सुनिश्चित हो सकेगी।उन्होंने कहा कि जिले में अगस्त माह में कई कार्य हुए। 4 अगस्त को 50 बेड आईसीयू वार्ड एवं 20 बेड के पीकू वार्ड का उद्घाटन करते हुए शुरूआत की गई। साथ हीं 50 बेड के ऑक्सीजन प्लांट की भी शुरूआत की गई। जिला पुस्तकालय की भी शुरूआत करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में छात्र- छात्राओं को सुविधा दी गई। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम में जिले की बेटी सलीमा टेटे ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिन्हें सिमडेगा आगमन पर जिले की ओर से सम्मानित किया गया। 9 अगस्त 2021 को कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के द्वारा आयोजित ऑनलाईन कार्यक्रम में 24365 किसानों को केसीसी ऋण का लाभ दिया गया। समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा के क्षेत्र में सिमडेगा जिला टॉपर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेन्टम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया।15 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलेबिरा में बने 10 बेड पीकू वार्ड की शुरुआत की गई। 1 सितम्बर को कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री हरा राशन कार्ड के रिक्त 4770 योग्य लाभार्थी को जोड़ा जाएगा। 17 अगस्त को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 72 लाभार्थी के बीच डेमो चेक का वितरण किया गया। 80 हजार पंगास मछली का जीरा डाला गया है।कोलेबिरा एनएच 143 से सटे तालाब का जीर्णोद्धार-सौदर्यकरण कार्य का एवं कोलेबिरा थाना में बैरक निर्माण का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लिए कुल 3150 लाभुकों का चयन किया गया एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 55 लाभुकों को योजना से जोड़ा गया।मौके पर डीपीआरओ रेणु बाला उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी