चोरी की मोटरसाइकिल जब्त,गिरफ्तार हुए तीनों आरोपित

जासं सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना की पुलिस ने पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 08:53 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 08:53 PM (IST)
चोरी की मोटरसाइकिल जब्त,गिरफ्तार हुए तीनों आरोपित
चोरी की मोटरसाइकिल जब्त,गिरफ्तार हुए तीनों आरोपित

जासं, सिमडेगा : जिले के जलडेगा थाना की पुलिस ने पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत एसपी डा.शम्स तब्रेज ने प्रेसवार्ता कर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिमडेगा के जलडेगा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोरी का अनुसंधान करते हुए बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की बाइक के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया। दरअसल जंगलों एवं पहाड़ों से घिरे जलडेगा थाना स्थित सिलिगा डोंगी झरिया गांव में पाकरटांड़ से शादी समारोह में आए हुए व्यक्ति का नया अपाची बाइक (जेएच20ई-2048) अज्ञात अपराधियों द्वारा 18 जून को चोरी कर ली गई। जलडेगा पुलिस टीम ने थोड़ा समय तो लिया, परंतु कांड का पर्दाफाश करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल सहित हत्याकांड के आरोपी लोरेंस समद को वाहन चेकिग के दौरान रंगे हाथों पकड़ा। जिसकी निशानदेही पर चोर गिरोह के मास्टर माइंड, समर्पण समद एवं अभिषेक जोजो को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद बाइक को लुड़गी नदी के किनारे अ‌र्द्धनिर्मित स्कूल में छुपाकर रखते थे और बीच-बीच में दोनों अपराधी चोरी की इस मोटरसाइकिल का नंबर- प्लेट खोल कर चलाते रहते थे और गाड़ी को फिर वहीं छुपा दिया करते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक लोरेंस समद कोलेबिरा हत्याकाण्ड में तीन वर्ष सिमडेगा जेल से सजा काटकर जब अपने घर वापस आया तो अपराधी समर्पण समद और अभिषेक जोजो द्वारा लोरेंस समद से सम्पर्क किया और गाड़ी की चोरी के बारे में बतलाया तो लोरेन्स समद द्वारा दस हजार रुपया में तय हुआ और समर्पण समद, अभिषेक जोजो दस हजार रूपया लेकर दोनो पांच-पांच हजार रुपया बंटवारा कर चोरी की गई मोटरसाईकिल को लोरेन्स समद को बेच दिया। लेकिन फिर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

chat bot
आपका साथी