यूपी का तस्कर हुआ गिरफ्तार,19 किलो गांजा जब्त

संस सिमडेगा गांजा तस्करों के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 08:14 PM (IST)
यूपी का तस्कर हुआ गिरफ्तार,19 किलो गांजा जब्त
यूपी का तस्कर हुआ गिरफ्तार,19 किलो गांजा जब्त

संस, सिमडेगा : गांजा तस्करों के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है।जिले के कोलेबिरा पुलिस ने 19 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना अंतर्गत बिरोजपुर का रहने वाला है। एसपी डा.शम्स तब्रेज ने प्रेसवार्ता में बताया कि संध्या गश्ती के दौरान कोलेबिरा पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति पीठ पर बैग लटकाए व कार्टून के साथ बस स्टैंड कोलेबिरा में खड़ा है। सूचना प्राप्त होते ही कोलेबिरा थाना की संध्या पुलिस गश्ती टीम अतिरिक्त सक्रियता के साथ बिना विलंब किए बस स्टैंड, कोलेबिर पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम वाहन के साथ वहां पहुंची, मटमैला कपड़ा पहना हुए व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगा। परंतु, सतर्क एवं सजग कोलेबिरा थाने की पुलिस गश्ती ने खदेड़कर संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम-दिनेश कुमार, साकिन-बिरोजपुर, जिला-आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) बताया। गहन पूछताछ करने पर यह भी बताया कि इसके बैग एवं कार्टून में गांजा है, जिसे ओडिशा से खरीदकर बिहार ले जा रहा है। जहां नेपाल ले जाया जाता। तलाशी के दौरान पकड़ाये व्यक्ति के पास से कुल 19 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इस सम्बंध में कोलेबिरा थाना में कांड संख्या 43-2021 के तहत मामला दर्ज की गई है। एसपी ने कहा कि कोलेबिरा पुलिस टीम को इस विशेष, प्रशंसनीय एवं सराहनीय उपलब्धि के लिए उन्हें अलग से पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने कहा कि हाल के महीनों में पुलिसिया कार्रवाई में अब तक कुल-1644.35 किलो गांजा के साथ कुल-24 शातिर गांजा तस्करों को धर दबोचा गया है। जिसमें कुल-11 वाहन भी जब्त किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी