वीरों व वीरांगनाओं की स्मृति में जलाए दीये

संवाद सूत्र बोलबा (सिमडेगा) देश के स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में झंडारोहण एवं अन्य कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 09:38 PM (IST)
वीरों व वीरांगनाओं की स्मृति में जलाए दीये
वीरों व वीरांगनाओं की स्मृति में जलाए दीये

संवाद सूत्र बोलबा (सिमडेगा): देश के स्वतंत्रता दिवस पर देश भर में झंडारोहण एवं अन्य कार्यक्रम हुए। देश की बात फाउंडेशन की पहल पर बोलबा प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद बख्तर साय-मुंडल सिंह स्मृति भवन में 15 अगस्त को ग्रामीणों ने देश के लिए अपनी शहादत देनेवाले वीरों -वीरांगनाओं को याद किया और उनके सम्मान में दीप जलाया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश के लिए अपनी शहादत देनेवाले महान आत्माओं को नमन करने के साथ साथ उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद रामप्रसाद बिस्मिल का प्रिय गीत सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है गीत के साथ सभी शहीदों के सम्मान में एक-एक दीया प्रज्वलित किया गया। इसके बाद शहीदों के शहादत को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। शहीदों ने देश के लिए शहादत देते हुए जो सपने देखे थे,उन्हें साकार करने और भारत माता की सेवा में अपना जीवन अर्पित करने का संकल्प भी इस अवसर पर लिया गया। इस अवसर पर देश की बात फाउंडेशन के सदस्य तरुण कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई, कई माताओं की गोद सूनी हो गई, कई बहनों को वैधव्य दुख सहना पड़ा तब जाकर हमें यह आजादी मिली है।दुख की बात है कि अपने लिए सुख-सुविधा जुटाने की होड़ में हम शहीदों की शहादत को भूलते जा रहे हैं।शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए काम करना तो दूर,हम उनके बलिदानों को याद करना भी भूल गये हैं। पूरे देश के 500 जिलों के 1000 जगहों पर देश की बात फाउंडेशन ने 15 अगस्त की शाम-एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में अमर शहीदों के सपनों को देश के हर कोने के लोगों तक पहुंचाया जाऐ,इससे देश में सकारात्मक ऊर्जा पैदा कर नये भारत के निर्माण के लिए संगठित होकर काम किया जाए।15 अगस्त की शाम- एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में बोलबा प्रमुख सुरजन बडाईक एवं समसेरा उपमुखिया अजय जायसवाल आदि ने भी अपना विचार रखा। मौके पर समाजसेवी देवकुमार सिंह ,रामजतन सिंह,बिनोद बड़ाईक,शिवनारायण दास,बिरमजीत प्रधान,कमलु सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी