विकसित बनने की ओर अग्रसर है स्वतंत्र भारत : डीसी

जासं सिमडेगा स्वतंत्रता दिवस पर डीसी सुशांत गौरव ने परमबीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झंडा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 10:47 PM (IST)
विकसित बनने की ओर अग्रसर है स्वतंत्र भारत : डीसी
विकसित बनने की ओर अग्रसर है स्वतंत्र भारत : डीसी

जासं, सिमडेगा : स्वतंत्रता दिवस पर डीसी सुशांत गौरव ने परमबीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झंडारोहण किया। इससे पहले उन्होंने जिले के एसपी डा. शम्स तब्रेज के साथ परेड का अवलोकन किया। उपायुक्त ने कहा है कि देश की आजादी के लिए अपने तन-मन-धन बलिदान करने वाले वीर सपूतों एवम महापुरुषों को नमन करने का दिन है। उपायुक्त ने कहा कि आजादी के लिए हमारे पुरखों ने जो संघर्ष किया है, वह इतिहास हमें याद रखना है। इस लंबी लड़ाई के बाद मिली स्वतंत्रता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आजादी के बाद हमें आत्मनिर्भर होने और दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलने के लिए बहुत काम करना था, जिसे हम आपसी एकता और जनभागीदारी से लगातार करते आ रहे हैं। चुनौतियों से मुकाबला करते हुए हमारा देश प्रगति की राह पर निकल पड़ा है। कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है और तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुजुर्गो के लिए 10 बेडेड जरा चिकित्सा वार्ड का संचालन शुरू किया गया। साथ ही डायलिसिस की भी सुविधा दी जा रही है। सदर अस्पताल, सिमडेगा में 50 बेडेड आइसीयू वार्ड की स्थापना की गई। जिसमें सेंट्रल आक्सीजन पाइपलाईन, 166 एलपीएम आक्सीजन जेनेरेशन प्लांट, वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है। सदर अस्पताल में पीएम केयर के द्वारा 150 बेड में सेंट्रल आक्सीजन पाइपलाईन का कार्य पूर्ण है तथा आक्सीजन जेनरेटेट प्लांट का कार्य प्रगति पर है।जल्द ही कार्य पूर्ण कर आमजनों को इसका लाभ मिलेगा। कोविड -19 की तीसरी लहर के परिपेक्ष्य में सदर अस्पताल,सिमडेगा में माडल बाल चिकित्सा आईसीयू वार्ड का अधिष्ठापन किया गया है तथा अन्य प्रखंडों में भी मॉडल बाल चिकित्सा आइसीयू वार्ड की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सिमडेगा जिला एनीमिया जांच में राज्य स्तर में दूसरे स्थान पर है। शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 700 विद्यालयों में व्हाईट बोर्ड लगाया गया है 60 संकुलों में सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना की गई है।मैट्रिक परीक्षा 2021 में 97.40 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ पूरे राज्य में दूसरे स्थान व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में सिमडेगा जिला वाणिज्य संकाय में 96.03 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान, कला संकाय में 96.77 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ दूसरा स्थान एवं विज्ञान संकाय में 86.50 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ पूरे राज्य में नौवें स्थान पर है। डीजी-साथ के साथ तहत ऑनलाईन क्लास एवं ऑनलाइन क्विज में सिमडेगा जिला द्वितीय स्थान पर है। जिला खेल विभाग की ओर से विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिले में बाजारटांड़ स्थित भव्य स्पोर्ट कम्पलेक्स निर्माणाधीन है, जिसमें एथलेटिक्स,बॉलीबॉल, क्रिकेट, आर्चरी एवं बैडमिटन खेल प्रस्तावित है।नगर परिषद, सिमडेगा की ओर से भी 63 योजनाएं नाली, पीसीसी, पथ, सब्जी विक्रेताओं हेतु चबूतरा का निर्माण, सोलर जलमीनार का अधिष्ठापन एवं सोलर हाईमास्ट लाइट का अधिष्ठापन हेतु कार्य कराया जा रहा है। वार्ड नंबर 12 में खुदरा सब्जी बिक्रेताओं के लिए वेंडिग जोन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निमार्ण कार्य की निविदा प्रकाशित की गई है । वित्तीय वर्ष 2021-22 में 938 नये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई है तथा निर्माण कार्य प्रारंभ है। अबतक कुल 2127 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिमडेगा थाना प्रभारी दयानंद कुमार, ठेठईटांगर थाना प्रभारी इन्द्रेश झा, ईडीएम चन्द्रशेखर कुमार, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा, नगर परिषद् के साफ-सफाई कर्मी, समाजसेवी सह प्रख्यात उद्घोषक स्व. संतोष अकेला की धर्मपत्नी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता भरत प्रसाद को सम्मानित किया गया। भरत प्रसाद ने कोरोना काल में

एक संस्था के रूप में कार्य किया। हजारों लोगों को अपने स्तर से उन्होंने राशन व सब्जी उपलब्ध कराया गया। निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ एवं एक पुलिस पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया।इसके साथ ओलिपियन सलीमा की कोच प्रतिमा को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए न्यायाधीश व पदाधिकारी

:मुख्य कार्यक्रम में एडीजे मधुरेश कुमार वर्मा,विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा, नगर परिषद् अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, एसपी डॉ. शम्स तब्रेज, सीजीएम आनंद मणि त्रिपाठी, उपविकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा, आईटीडीए निदेशक सलन भुईंया, अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी