आदिवासी संस्कृति व परंपरा को सहेजने की जरूरत : विधायक

जागरण संवाददाता सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज की भाषा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 09:29 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 09:29 PM (IST)
आदिवासी संस्कृति व परंपरा को सहेजने की जरूरत : विधायक
आदिवासी संस्कृति व परंपरा को सहेजने की जरूरत : विधायक

जागरण संवाददाता, सिमडेगा : विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज की भाषा को बचाने तथा संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे बचाने के लिए सरकार ने कुछ दिन पूर्व ही सकारात्मक पहल की है। लोग जनजातीय भाषा और बोली को भूलते जा रहे हैं। आदिवासी भाषा व संस्कृति को बचाने की जरूरत है। आदिवासी समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने आदिवासी दिवस के मौके पर तमाम आदिवासी भाई-बहनों को अपने हक और अधिकार के लिए जागने और एकजुट होने का आह्वान किया। कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हम आदिवासियों के लिए समर्पित है। दुनिया का पहला सभ्य मानव हम आदिवासियों को ही माना गया है। हमारा समाज अपनी अस्मिता को बचाने के लिए संघर्षशील रहा है। आदिवासी संस्कृति हमारे राज्य की शंख-कोयल की धाराओं, कोयल की कू-कू की मधुर आवास, जंगल व पहाड़ों के बीच में बसती है। इसे बचा कर रखना हमारा जिम्मेवारी है। आज हमारा आदिवासी समाज अपनी क्षमता, ज्ञान, बल, विवेक और बुद्धि के बल पर सभी स्थानों में अपना परचम लहरा रहा है। हमारे आदिवासी समाज की बेटे बेटियां हैं जिनके जोश, जज्बा और हिम्मत के दम पर देश गौरवान्वित है। हमारे जिले के अनगिनत हमारे आदिवासी समाज के बेटे बेटियों ने देश विदेशों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हॉकी खेल के माध्यम से कई मेडल देश की झोली में डाला है। विधायक ने कहा कि आदिवासियों को शिक्षित करने और उनकी भाषाओं को बचाने का एकमात्र तरीका उन्हें अपनी भाषा मे शिक्षा दी जानी चाहिए। जिला मुख्यालय स्थित अलबर्ट एक्का मैदान में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुप केसरी ने की। विधायक भूषण बाड़ा कार्यक्रम में आदिवासी वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान विधायक सहित कांग्रेसी नेताओं ने ढ़ोल नगाड़े एवं मांदर की थाप पर आदिवासी गीतों में थिरकते हुए नजर आए। इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने जुलूस निकालकर जिले का भ्रमण किया। साथ ही लोगों को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, डीडी सिंह, रावेल लकड़ा, जोनसन मिज, नवीन बिरेन तिर्की, अजीत लकड़ा, देवनीश खलखो, डेविड तिर्की, रणधीर रंजन, सीमा सीता एक्का, विशाल तिर्की, जोसीमा खाखा, शांति बाला, तिलका रमण, खुशीराम कुमार, नोमिता बा:, केके रोहिल्ला, मुंश खेस, प्रदीप केशरी, जॉन्सन मिज, रंधीर रंजन, बिरेन तिर्की,अजीत लकड़ा, देवनिस खलखो,मनोज जायसवाल,शिशिर मिज, गुड्डू खान ,जमीर खान,जोशिम खाखा,शिला देवी, नोमिता बा, तरसेसिया खड़िया, माइकल खड़िया, सिलबेश्तर बाघवार,वारिश राजा,सोनल लकड़ा,बनू,सागर केरकेट्टा,जॉनी,अरविद, सेलेश, जोसेफ,सीमा सीता, खुशी राम,अरमान खान,तिलका रमन,वाल्टर टोप्पो,जैकलीन किडो, शांति बाला,ज्योति, रावेल लकड़ा,बिरंजन बाड़ा,भूषण राम सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी