खिलाड़ियों को है विश्वास,पदक जीत लाएगी वुमन टीम

टोक्यो ओलिपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमिफाइनल में मुकाबला अर्जेंटी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:18 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:18 PM (IST)
खिलाड़ियों को है विश्वास,पदक जीत लाएगी वुमन टीम
खिलाड़ियों को है विश्वास,पदक जीत लाएगी वुमन टीम

जासं,सिमडेगा:टोक्यो ओलिपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का सेमिफाइनल में मुकाबला अर्जेंटीना की टीम से होगा। इस मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया के साथ ही जिलेवासियों की उम्मीदें व नजरें टीकी हुई है। भारतीय टीम में सिमडेगा की बिटिया

सलीमा भी खेल रही है। हर जिलेवासियों,खेलप्रेमियों एवं खिलाड़ियों को यही उम्मीद है कि भारतीय महिला टीम पदक जरूर लेकर लौटेगी। मैच बुधवार को अपराह्न 3:30

बजे से होगा, लेकिन अभी से ही लोग जीत-हार को लेकर माथापच्ची करने लगे हैं। साथ ही भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ-प्रार्थना भी कर रहे हैं। खास तौर पर जिले के खिलाड़ियों को तो पूरा भरोसा है कि ओलिपिक में वुमन टीम जरूर पदक

जीतेगी। हॉकी खिलाड़ी पूर्णिमा बरवा, निक्की कुल्लू एवं रजनी केरकेट्टा ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि ओलंपिक में भारतीय टीम जरूर शानदार प्रदर्शन करेगी।वे भी ओलंपिक में जाना चाहती हैं। सलीमा दीदी की तरह बनना चाहती हैं। सलीमा की कोच प्रतिमा बरवा ने कहा कि जिस तरह से भारतीय महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में संयम व अनुशासन के साथ-साथ खेल दिखाया है। उसे अगर जारी रखे तो भारतीय महिला टीम पदक जरूर लाएगी।

chat bot
आपका साथी