सीबीएसई दसवीं में डीएवी के छात्रों ने लहराया परचम

सीबीएसई दसवीं में डीएवी के छात्रों ने लहराया परचम जासंसिमडेगा सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में एक बार फिर डीएवी स्कूल सिमडेगा के विद्यार्थियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:14 PM (IST)
सीबीएसई दसवीं में डीएवी के छात्रों ने लहराया परचम
सीबीएसई दसवीं में डीएवी के छात्रों ने लहराया परचम

जासं,सिमडेगा : सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में एक बार फिर डीएवी स्कूल सिमडेगा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल की छात्रा करिश्मा शाह जिले भर में सर्वाधिक 97.80 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बनी है। वहीं इसी स्कूल के छात्र शेखर मित्तल ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा स्मृति रोहिल्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। परिणाम जारी होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए।वे अपने भविष्य की तैयारी में जुट गए

है।स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ अपने लक्ष्य के लिए समर्पित रहने को कहा है।

नवोदय विद्यालय में टॉपर बनीं नेहा

कोलेबिरा:सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। एक ओर जहां नेहा कुमारी ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त की,वहीं दूसरी ओर कामरान अंसारी ने 91.60 प्रतिशत तथा आदित्य राज ने 91.00 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर प्राचार्य बी प गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का परीक्षाफल शिक्षकों की लगन का परिणाम है । इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 74 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की । 10वीं के नतीजे की घोषणा के साथ ही विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई । सभी शिक्षकों के चेहरे खिल उठे । दिनभर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा । इस अवसर पर वरीय शिक्षक संजय कुमार सिन्हा, रामायण पासवान, मनोज कुमार, दीपांकर हल्दर, बिकास चंद्रा, श्रवण कुमार यादव सहित सभी शिक्षक मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी