सीमित लोगों के लिए था यह बीज : बीटीएम

बांसजोर प्रखंड में उरद का बीज वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:55 PM (IST)
सीमित लोगों के लिए था यह बीज : बीटीएम
सीमित लोगों के लिए था यह बीज : बीटीएम

संस,सिमडेगा : बांसजोर प्रखंड में उरद का बीज वितरण प्राथमिकता के आधार पर किया गया है। उक्त बातें कहते हुए बीटीएम सौरभ ने कहा कि बांसजोर के लिए 120 किलो उरद का बीज आया था। सरकार से निर्देश था कि जो किसान आज तक छूटे हुए हैं उन्हें प्राथमिकता देते हुए बीज वितरण किया जाए। बीटीएम ने बताया कि प्रखंड के कोंबाकेरा में पटवन की सुविधा नहीं होने के कारण खेती से वंचित रह जाते थे। अभी वहां हाल में सिचाई सुविधा मिली है। इसी को देखते हुए कोंबाकेरा के किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 16 किसानो का चयन करते हुए उन्हे उरद के बीज वितरण किए गए। साथ ही बरडेगा की 16 महिला मंडलो के बीच उरद बीज का वितरण किया गया। बीटीएम सौरभ ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि सम्मी आलम के द्वारा बीज वितरण करवाया गया था। गौरतलब है कि विगत शनिवार को बांसजोर प्रखंड में कांग्रेस की बैठक में उपस्थित कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगांडी से ग्रामीणों ने उरद बीज वितरण में अनियमितता बरतने की शिकायत की थी।

chat bot
आपका साथी