रोजगारोन्मुखी विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

रोजगारोन्मुखी विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्धडीसी जासंसिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से माह की उपलब्धियों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:31 PM (IST)
रोजगारोन्मुखी विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी
रोजगारोन्मुखी विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव ने मासिक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से माह

की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जिले में रोजगारोन्मुखी विकास

के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। डीसी ने

बताया कि पशुपालन के क्षेत्र में एक लाख मुर्गी के चूजा का वितरण जिले भर किया किया गया है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी, आजीविका के साधन बढ़ेंगे, महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। कुरडेग प्रखंड में जोहार परियोजना के तहत पेन कल्चर से मत्स्य पालन की शुरुआत की गई है। नगर परिषद् अंतर्गत एक्शन प्लान बनाकर धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। रेशम उत्पादन के क्षेत्र में 175 एकड़ में मलबरी एवं तसर उत्पादन का कार्य सीएसआर एवं जायका फंड से जिले में क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है। प्रशिक्षण, मशीन, प्लान्टेशन, कोकून निकालने हेतु सुविधा भी दी जाएगी। अग्र परियोजना में रेशम के कपड़े का थान बनाते हुए मार्केट लिकेज कराया जाएगा। 69 एकड़ में नए सौर उर्जा आधारित लिफ्ट सिचाई योजना का कार्य शुरू किया गया है। इससे कृषि कार्य को बढ़ावा मिलेगा। जिला नियोजन कार्यालय को रिसोर्स सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में कवायद शुरू की गई है। 15 जुलाई को कोलेबिरा प्रखंड में दो बालिका छात्रावास का उद्घाटन किया गया। कोलेबिरा थाना परिसर में अंजान शाह पीर बाबा का मजार है। सुविधा जनक परिक्रमा हेतु शेड एवं आवश्यक सुविधाजनक कार्य हेतु कार्रवाई शुरू की गई। 29 जुलाई को मैट्रिक के रिजल्ट जारी हुआ,जिसमें सिमडेगा जिला परिक्षाफल के मामले में राज्य में दूसरे पायदान पर रहा।इंटरमीडिएट कॉमर्स में प्रथम, कला में द्वितीय एवं विज्ञान में 9वें स्थान पर जिला रहा। सदर अस्पताल सिमडेगा में फैमली प्लानिग पखवाड़ा के अंतर्गत 16 महिलाओं का लेप्रोस्कोपी विधि द्वारा महिला बंध्याकरण का आपरेशन किया गया।मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी