गरीब विद्यार्थियों के लिए पुलिस उपकरण बैंक में दिए दो मोबाइल

गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पुलिस द्वारा शुरू किए ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 04:51 PM (IST)
गरीब विद्यार्थियों के लिए पुलिस उपकरण बैंक में दिए दो मोबाइल
गरीब विद्यार्थियों के लिए पुलिस उपकरण बैंक में दिए दो मोबाइल

संवाद सूत्र, ठेठईटांगर(सिमडेगा): गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पुलिस द्वारा शुरू किए गए उपकरण बैंक लगातार लोगों में लोकप्रिय हो रहा है। स्थिति यह है कि जिले में लोग पुराना ही,नहीं,नया मोबाइल खरीदकर भी पुलिस उपकरण बैंक में सौंप रहे हैं।इसी कड़ी में थाना में मो. सईद ठेठईटांगर रेफर अस्पताल के लिपिक और सोनू यादव सलगापोस के व्यापारी ने मोबाइल ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को सौंपा।थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने दोनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की इस तरफ से और भी लोग आगे बढ़ेंगे तो गरीब बच्चे भी सुलभता से अपना पढ़ाई जारी रख पाएंगे।उन्होंने कहा कि जो समाज जागरूक होता है, वहां कोई वंचित नहीं होते। लोग एक-दूसरे की सहारा बनते हैं।वर्तमान में कोरोना काल में सभी कोई परेशानियों से जूझता

रहा है। ऐसे में हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना होगा।यथासंभव मदद के लिए हाथ बढ़ानी होगी।

chat bot
आपका साथी