आकर्षक सामग्री बना बांस शिल्पकार बनें संबल : कोंगाड़ी

जिला नियोजनालय द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत टुकुपानी पंचायत भवन में बांस

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:23 PM (IST)
आकर्षक सामग्री बना बांस शिल्पकार बनें संबल : कोंगाड़ी
आकर्षक सामग्री बना बांस शिल्पकार बनें संबल : कोंगाड़ी

जासं,सिमडेगा : जिला नियोजनालय द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत टुकुपानी पंचायत भवन में बांस शिल्पकारों के उत्थान के लिए विशेष केंद्रीय सहायता मद से 100 बांस कारीगरों के बीच सामग्री निर्माण के लिए टूल किट का वितरण किया गया। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी,उपायुक्त सुशांत गौरव, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो. समी आलम व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। विधायक ने उपस्थित बांस कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि टूल किट के वितरण से जिले के बांस कारीगर बांस के विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं सुंदर सामग्री का निर्माण कर अपना आर्थिक विकास कर सकेंगे। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा बांस कारीगरों के उत्थान की दिशा में किए जा रहे कार्य को भी सराहा।उन्होंने सरकार के पहल एवं प्रयासों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया। उपायुक्त सुशांत गौरव ने कहा कि जिले के 100 बेहतर बांस कारीगरों को चिह्नित करते हुए उनके बीच सामग्री का वितरण आज किया जा रहा है। यह एक शुरुआत है ,आने वाले समय में एक बड़े हॉल में बड़े मशीन का अधिष्ठापन करने का प्लान है, जहां बांस के कारीगर बेहतर तकनीक के साथ बांस कारीगरी को प्रोत्साहित करेंगे और बेहतर मार्केट लिकेज की सुविधा से उनकी आर्थिक स्थिति को सबल बनाया जाएगा। बांस के प्लांटेशन कराने की भी कार्ययोजना है।जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा ने बताया कि विशेष केंद्रीय सहायता मद से प्राप्त राशि से उपायुक्त दिशा निर्देश में माइक्रो लेवल का जिला स्तरीय प्लान तैयार किया गया है। जिससे कि बांस कारीगरों को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें

आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।उन्होंने बांस कारीगरों के बीच प्लान को विस्तार से साझा किया।साथ हीं कहा कि बांस कारीगरों को बेहतर तकनीक के साथ-साथ आर्थिक रूप से संबल बनाने हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

chat bot
आपका साथी