कृषि विज्ञान केंद्र के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा

संसूबानो(सिमडेगा)कृषि विज्ञान केंद्र बानो द्वारा आरकेवीवाई पार्थेनि प्रोजेक्ट के तहत कं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:23 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:50 PM (IST)
कृषि विज्ञान केंद्र के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
कृषि विज्ञान केंद्र के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा

संसू,बानो(सिमडेगा):कृषि विज्ञान केंद्र बानो द्वारा आरकेवीवाई पार्थेनि प्रोजेक्ट के तहत कंपोस्ट खाद के गड्ढे की खुदाई की 4 हजार की राशि भुगतान नहीं होने पर कारीमाटी के 50 किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आवेदन दिया है। किसानों ने कृषि विज्ञान केंद्र पर आरोप लगाया है कि मार्च 2021 में राशि भुगतान की प्राप्ति रसीद पर उनके हस्ताक्षर करा लेने के बाद भी उन्हे पैसे का भुगतान नहीं किया गया है। किसानों ने आवेदन के माध्यम से राशि भुगतान के लिए डीएलएसए के सचिव से गुहार लगाई। बताया गया है कि जिले के 250 किसानों को 10 लाख की राशि का नही भुगतान किया गया है। जलडेगा के कारीमाटी के 50 किसानों ने लीगल ऐड क्लिनिक बानो के पीएलवी अशोक तिवारी के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को आवेदन देकर राशि भुगतान करवाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शंकर कुमार सिंह के निर्देश पर इस प्रोजेक्ट के तहत गढ्ढे को मार्च के पहले सप्ताह में ही तैयार कर दिए थे। किसानों ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र अपनी भुगतान रसीद पर उनसे भुगतान पाया लिखकर हस्ताक्षर कर कार्यालय 23 मार्च से पहले जमा किया जिससे जल्दी भुगतान हो जाएगा कहा था। जिस पर बानो, जलडेगा, कोलेबिरा एवं पाकरटांड के कुल 250 किसानों द्वारा भुगतान पाया की रसीद 25 मार्च तक जमा कर दिया गया था। लेकिन आज तक उनका भुगतान नही हुआ।किसानों ने बताया कि इसके लिए कई बार शकंर कुमार सिंह से भुगतान करने की मांग की गई,लेकिन उन्होंने भुगतान नही कराया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा.शंकर कुमार सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक राशि खाते में ट्रांसफर के दौरान अटक जाने की वजह से अभी तक भुगतान नही हो सका है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद मणि त्रिपाठी ने आवेदन का अवलोकन कर कार्यवाही करते हुए आवेदन की प्रति के साथ बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक डा. जगरनाथ उरांव एवं उपायुक्त सिमडेगा को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए किसानों को राशि भुगतान करवाने को कहा है।

chat bot
आपका साथी