सड़क बनने के बाद भी मुश्किलें नहीं हुई कम

जिले के कुरडेग प्रखंड अंतर्गत केंदूटोली से खालीजोर नदी तक बनाए गए बेतरतीब स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 08:15 PM (IST)
सड़क बनने के बाद भी मुश्किलें नहीं हुई कम
सड़क बनने के बाद भी मुश्किलें नहीं हुई कम

जासं, सिमडेगा : जिले के कुरडेग प्रखंड अंतर्गत केंदूटोली से खालीजोर नदी तक बनाए गए बेतरतीब सड़क से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दरअसल मोरम डालने के बाद रोलर नहीं चलाने की वजह से पूरा मार्ग बारिश के बाद कीचड़ से सन गया है। आने-जाने वाले लोगों को जूता-चप्पल हाथ में उठाकर चलने की नौबत बन गई है। लोग कोस रहे हैं कि इससे बेहतर तो पहले की सड़क थी, जिसपर कम-से-कम लोग पैदल तो चल पाते थे। विदित हो कि यह सड़क विधायक मद से बनी है,जिसे प्रफुल्ल मिज ने बनवाया है। उन्होंने बताया कि सड़क बनाने के दौरान बारिश आ जाने की वजह से रोलर नहीं चलवा पाया। अब बारिश खुलने के बाद सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी