फारेस्ट क्लीयरेंस के मामले शीघ्र करें निष्पादित : उपायुक्त

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में फारेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित समीक्षा बैठ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 07:40 PM (IST)
फारेस्ट क्लीयरेंस के मामले शीघ्र करें निष्पादित : उपायुक्त
फारेस्ट क्लीयरेंस के मामले शीघ्र करें निष्पादित : उपायुक्त

जासं,सिमडेगा : उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में फारेस्ट क्लीयरेंस से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिले में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी के साथ धरातल पर क्रियान्वयन किया जा सके। इसके लिए फारेस्ट क्लीयरेंस कार्य शीघ्र निष्पादन भी कराने की बात कही। डीसी ने ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को आसनबेड़ा में आगामी टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक में वैकल्पिक विकास योजना के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से बोलबा प्रखंड के पथ की समीक्षा की।उन्होंने 24 जुलाई तक आवश्यक कार्रवाई प्रतिवेदन विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया।एफआरए अंतर्गत जंगल-झाड़ी भूमि के उपयोजन के लिए अंचल अधिकारी जलडेगा से जांच उपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र विहित प्रपत्र में प्राप्त कर 26 जुलाई को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।उन्होंने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से भी जिले के सड़कों के किनारे एवं सड़कों में सुरक्षा की ²ष्टिकोण से पेड़ों की छटाई, कटाई हेतु पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के आलोक में पेड़ों की छटाई, कटाई हेतु पूर्व एवं नए विवरण के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ अथवा नगर परिषद सिमडेगा के स्तर पर लंबित मामलों का अपर समाहर्ता को बैठक कर ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में ठेठईटांगर, बोलबा, केरसई, किनकेल पथ चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य एवं पालकोट पथ का वृक्ष मूल्यांक न से संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त रहने की स्थिति को देखते हुए प्रमंडलीय प्रबंधक लघु वन पदार्थ परियोजना प्रमंडल रांची से संपर्क कर अगले बैठक तक वृक्ष मूल्यांकन के कार्य का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीएफओ, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी