महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन कर रही ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 06:24 PM (IST)
महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
महंगाई के विरुद्ध कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जासं,सिमडेगा : पेट्रोल-डीजल में मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत पेट्रोल पंपों के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिला अध्यक्ष अनूप केसरी की अगुवाई में चले हस्ताक्षर अभियान चलाकर कांग्रेसी नेताओं ने जोर- शोर से महंगाई का विरोध किया। मौके पर उपस्थित सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि एक तरफ अर्थव्यवस्था चरमरा रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही है। मोदी सरकार ने डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर इसका बोझ सीधे आम जनता पर डाल दिया। मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस को ही सार्वजनिक लूट का जरिया बना दिया है। भाजपा का जनविरोधी और देश विरोधी चेहरा सामने आ गया है। देश के लोगों ने पीएम मोदी को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी लोगो का विश्वास तोड़ चुके हैं। मोदी सरकार की जनविरोधी रवैये से जनता परेशान है। विधायक ने कहा कि नोट बंदी और लाकडाउन के चलते पहले ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। इसके बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार लोगों के रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों के लगातार दाम बढ़ाकर उनकी कमर तोड़ने का काम कर रही है। रसोई गैस के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ता जा रहा है। कोरोना महामारी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही जनता की मदद और उन्हें राहत देने के बजाय केंद्र की मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने में कोई कमी नहीं कर रही है। सरकार जनता से लूटकर अपना खजाना भर रही है। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ और आम जनता की मांगों को लेकर कांग्रेस पार्टी सदैव आवाज बुलंद करती रहेगी। मौके पर राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि जॉनसन मिज, सिमडेगा विधायक प्रतिनिधि दीनदयाल सिंह, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि मो.समी आलम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सह कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, शीला देवी, प्रदेश सेवा दल महसचिव प्रदीप केशरी,इंटक प्रदेश महासचिव दिलीप तिर्की,युवा जिला अध्यक्ष विशाल तिर्की, कोलेबिरा विधानसभा प्रतिनिधि नोमिता बा:, रैमन बा, मो तनवीर, विजय बड़ाईक, नवीन वीरेंद्र तिर्की, जमीर हसन, नरेंद्र श्रीवास्तव, अरमान खान,ज्योति डुंगडुंग तिलका रमण ,आंनद बड़ाईक, वारिस रजा,कल्लू मियां, अमित आदि कांग्रेसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी