स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य क्षेत्रों में और बेहतर करने का होगा प्रयास

आकांक्षी जिलों में सिमडेगा को देश में तीसरा स्थान मिलने पर उपायुक्त ने दी बधाई जासं सिमडेगा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:53 PM (IST)
स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य क्षेत्रों में और बेहतर करने का होगा प्रयास
स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि व अन्य क्षेत्रों में और बेहतर करने का होगा प्रयास

आकांक्षी जिलों में सिमडेगा को देश में तीसरा स्थान मिलने पर उपायुक्त ने दी बधाई जासं, सिमडेगा : आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सिमडेगा ने देश भर में तीसरा स्थान पाकर राज्य का गौरव बढ़ाया है। स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, बुनियादी संरचना का निर्माण एवं सुविधा और कौशल विकास व वित्तीय समावेशन की दिशा में आगे भी बेहतर कार्य करते हुए और अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाएगा।

इस उपलब्धि के लिए सिमडेगा के उपायुक्त सुशांत गौरव ने केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी सिमडेगा अमृत अभिजात को धन्यवाद दिया है। साथ ही जिले में कार्य करने वाले आकांक्षी जिला फेलो असीम सिन्हा एवं विश्वंभर नाथ नायक के कार्यों की भी प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम 2018 में प्रधानमंत्री द्वारा अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बढ़ाने और सभी के लिए समावेशी विकास सुनिश्चित करने के सरकार के प्रयास के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया था।

विभिन्न क्षेत्रों में जिले में ये हुए उल्लेखनीय कार्य

1. स्वास्थ्य व पोषण :

153 आंगनबाड़ी को बनाया गया मॉडल।

64 आंगनबाड़ी केंद्रों में इंस्पेक्शन बेड, तथा एंबुलेंस की संख्या में की गई बढ़ोतरी।

2.कृषि क्षेत्र : सोलर बेस्ड सिचाई की मिली सुविधा। फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी। आर्गेनिक खेती को दी गई है बढ़ावा। 20 हजार हेक्टेयर में सालों भर हो रहा खेती।

3.शिक्षा :

सभी 94 पंचायतों में बन रही लाईब्रेरी।

93 स्कूलों में स्मार्ट कक्षा की सुविधा।

डेडिकेटेड शिक्षकों की ली गई मदद।

सामुदायिक कक्षा का हुआ आयोजन।

4.बुनियादी ढांचा :

जिले में तीव्र गति से बने पहुंच पथ।

मिशन मोड में बने प्रधानमंत्री आवास।

5. वित्तीय समावेशन व कौशल विकास :

जिले भर में लगे वित्तीय साक्षरता कैंप। रानी मिस्त्री के रूप में ट्रेंड हुईं महिलाएं। नर्स, निर्माण आदि ट्रेड में दिया गया प्रशिक्षण।

chat bot
आपका साथी