अवैध ट्रैक्टर जब्त, दो लोग भेजे गए जेल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालामाड़ा नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्ट।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:16 AM (IST)
अवैध ट्रैक्टर जब्त, दो लोग भेजे गए जेल
अवैध ट्रैक्टर जब्त, दो लोग भेजे गए जेल

जासं, सिमडेगा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पालामाड़ा नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को शुक्रवार सुबह जब्त किया गया। उक्त कार्रवाई खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह द्वारा की गई। जिसके बाद ट्रैक्टर को थाना लाने के क्रम में बंटू सिंह नामक युवक ने ट्रैक्टर की चाबी छीनकर उसे बंद कर दिया। और ट्रैक्टर को थाना लाने में बाधा उत्पन्न करने लगा। वहीं उक्त युवक ने जिला खनन पदाधिकारी के गाड़ी को भी बंद कर रोकने की कोशिश की। जिसकी सूचना डीएमओ द्वारा मुफस्सिल थानाप्रभारी को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्ति को थाने ले आयी।जिला खनन पदाधिकारी द्वारा मुफस्सिल थाना में ट्रैक्टर मालिक व चालक पर बालू का अवैध उत्खनन तथा सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति बंटू सिंह और शुभग ग्वाला पर भादवि धारा 353, 379, 411 तथा माइनिग एक्ट 421 और 454 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके आलोक में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी