सिमडेगा में फिर मिले 16 कोरोना संक्रमित

जले में फिर कोरोना के 16 मरीज नए मिले हैं।उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:57 PM (IST)
सिमडेगा में फिर मिले 16 कोरोना संक्रमित
सिमडेगा में फिर मिले 16 कोरोना संक्रमित

जासं,सिमडेगा:जिले में फिर कोरोना के 16 मरीज नए मिले हैं।उपविकास आयुक्त प्रताप चंद्र किचींगिया ने बताया कि सिमडेगा जिला में 16 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसमें जलडेगा से 4,बोलबा से 1, केरसई से 4, कुरडेग से 2, वन विभाग से 4 एवं सिमडेगा थाना से 1 व्यक्ति शामिल है। सभी को आइसोलेट किया गया।पूर्व के इलाजरत 07 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 773 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 533 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं।दो व्यक्ति की मृत्यु रांची रिम्स में हो गई है।फिलहाल सिमडेगा जिला में 238 पॉजिटिव केस सक्रिय है। कैंप में पहुंचकर लोगों ने दिया अपना सैंपल

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव के आदेशानुसार सिमडेगा जिला के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र अंतर्गत कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया। कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने नगर भवन में आयोजित कोविड-19 जांच शिविर में पहुंचकर स्वयं का सैम्पल देते हुए कोरोना जांच कराया। कोलेबिरा विधायक ने सिमडेगा जिला के जनता को संदेश के माध्यम से कहा की कि कोरोना संक्रमण महामारी पूरे विश्व में एक वैश्विक महामारी के रूप में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में स्वयं से सतर्कता बरतते हुए मास्क एवं शारीरिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करना है। अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने शिविर के माध्यम से रैपिड किट से नगर भवन में की जा रही कोरोना जांच का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आम-जनों के लिए यह एक अच्छा मैसेज जाता है कि जिले के जनप्रतिनिधि स्वयं से सतर्कता बरतते हुए कोरोना महामारी में अपेक्षित सहयोग कर रहें है। आम-जन भी जिला को कोरोना मुक्त बनाने की दिशा में स्वयं से जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिले में कोरोना महामारी की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपायुक्त के आदेशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन कर सैम्पल एकत्र करते हुए रेपिट किट के द्वारा जाँच किया गया। मौके पर सदर बीडीओ शशिन्द्र बड़ाईक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी