एनएच की मरम्मत कर आवागमन बनाया सुलभ

ठेठईटांगर प्रखंड के टुकूपानी पंचायत भवन से सिमडेगा ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 04:58 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:56 PM (IST)
एनएच की मरम्मत कर आवागमन बनाया सुलभ
एनएच की मरम्मत कर आवागमन बनाया सुलभ

संवाद सूत्र,ठेठईटांगर(सिमडेगा): ठेठईटांगर प्रखंड के टुकूपानी पंचायत भवन से सिमडेगा शहरी क्षेत्र के अंदर एनएच 143 के गड्ढ़ों को सुपीरियर कंस्ट्रक्शन द्वारा अपने निजी खर्च से भरा जा रहा है। एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।गड्ढों में जलभराव से चलना दुश्वार हो गया है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए स्थानीय सुपीरियर कंपनी ने टुकूपानी पेट्रोल पंप के पास बने गड्ढ़े से पानी निकालकर उसे भरा गया। इसी कड़ी में टुकूपानी से लेकर सिमडेगा शहर तक गड्ढे को भरकर चलने लायक बनाया गया।

chat bot
आपका साथी