जिले के आदर्श ग्राम में दिलाएं बेहतर सुविधाएं: डीडीसी

उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचींगिया की अध्यक्षता में ई- मुलाकात के माध्यम से।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:17 AM (IST)
जिले के आदर्श ग्राम में दिलाएं बेहतर सुविधाएं: डीडीसी
जिले के आदर्श ग्राम में दिलाएं बेहतर सुविधाएं: डीडीसी

जासं,सिमडेगा: उपविकास आयुक्त प्रताप चन्द्र किचींगिया की अध्यक्षता में ई- मुलाकात के माध्यम से प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना अन्तर्गत समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला के तीन ग्राम यथा प्रखंड सिमडेगा के ग्राम खरवागढ़, कोलेबिरा प्रखंड के सरंगापानी तथा बानो के ग्राम केवेंगुटू को भारत सरकार के द्वारा आदर्श ग्राम के लिए चयन किया गया है। यह क्षेत्र अनुसूचित जाति बाहुल्य है। इन ग्रामों में सरकार की सभी योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल पर उतारने के लिए संबंधित विभाग अपना शतप्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करें। पेयजल स्वच्छता विभाग शुद्ध पानी के साथ-साथ शौचालय एवं सामुदायिक शौचालय को पूर्ण करें। आपूर्ति विभाग योग्य परिवार को राशन कार्ड से आच्छादित करें। जिला कृषि पदाधिकारी को मृदा जांच कराते हुए मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के साथ - साथ किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं से आच्छादित करते हुए लाभन्वित करने का निर्देश दिया।जिला समाज कल्याण मॉडल आगंनबाड़ी का निर्माण कराएं । कुपोषित बच्चों का पंजी संधारण करते हुए उनके स्तर को बेहतर करने की दिशा में कार्य करें। जेएसएलपीएस के द्वारा उन ग्रामों में 33 सखी मंडल का गठन किया गया है। सभी को बैंक लिकेंज प्रदान कराएं। बकरी पालन, मुर्गी पालन एवं अन्य व्यवसाय से आच्छादित करें। स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य केन्द्र में हीं प्रसव कार्य कराना सुनिश्चित करें। एएनएम सभी सेन्टर में बैठे एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा अन्यान्य बिन्दुओं

पर भी चर्चा की गई। साथ ही पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश हुए समय पर कार्यों को उचित ढंग से निपटाने की बात कही गई। ई-मुलाकात के माध्यम से आयोजित बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी