शारीरिक दूरी अपनाकर किया जाएगा झंडारोहण

गृह मंत्रालयभारत सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह सादे ढंग।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:31 PM (IST)
शारीरिक दूरी अपनाकर किया जाएगा झंडारोहण
शारीरिक दूरी अपनाकर किया जाएगा झंडारोहण

संसू, कोलेबिरा(सिमडेगा):गृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह सादे ढंग से मनाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर बड़े कार्यक्रमों के आयोजन से बचने के साथ-साथ छोटे स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शारीरिक दूरी बनाए रखने,मास्क पहनने, समुचित सैनिटाइजेशन की व्यवस्था, कमजोर व्यक्तियों की रक्षा करने तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है । प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर इस वर्ष राष्ट्रीय पर्व को मनाने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिसमे सभी मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय तथा बैंक शाखाओं एवं लैम्पस कोलेबिरा को अपने स्तर से झंडारोहण करने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया गया है । वहीं सरकारी दफ्तर एवं सरकारी उच्च विद्यालयों में झंडोतोलन के लिए समय सारणी तय की गई है।जिसके अनुसार एसके बागे महाविद्यालय में 7:10, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 7:20, एसएस उच्च विद्यालय 7:40, राजकीय चिकित्सालय में 7:50, प्रखंड संसाधन केंद्र में 8:10, थाना परिसर कोलेबिरा में 8:30, विद्युत अवर प्रमंडल 8:35,वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, प्रादेशिक प्रक्षेत्र में 8:45, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में 9:00 बजे, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, सामाजिक वानिकी में 9:10,जवाहर नवोदय विद्यालय में 9: 15, पंचायत भवन कोलेबिरा में 9:20, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में 9:30, एवं प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 9:45 में झंडोत्तोलन करने के लिए समय निर्धारित की गई है।इस बैठक में अंचलाधिकारी प्रताप मिज,चिकित्सा प्रभारी केके शर्मा, कोलेबिरा मुखिया आलोमनी बागे, विधायक प्रतिनिधि के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी