15 अगस्त तक शौचालय निर्माण पूर्ण करने का निर्देश

प्रखंड मुख्यालय ठेठईटांगर में स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंड स्तर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:28 PM (IST)
15 अगस्त तक शौचालय निर्माण पूर्ण करने का निर्देश
15 अगस्त तक शौचालय निर्माण पूर्ण करने का निर्देश

संसू,ठेठईटांगर(सिमडेगा): प्रखंड मुख्यालय ठेठईटांगर में स्वच्छ भारत मिशन की प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई । मौके पर जिला पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सिमडेगा के कार्यपालक अभियंता अनिल गुप्ता तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा छूटे लाभुकों के शौचालयों के निर्माण कार्य मे गति लाने तथा सभी अवशेष कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । निर्माण कार्य मे राजमिस्त्रियों को कमी को दूर करने हेतु प्रवासी मजदूरों को चिह्नित कर एवं प्रशिक्षण दे कर उन्हें रोजगार से जोड़ने तथा सभी अवशेष निर्माण स्थलों पर एसडीओ सिमडेगा द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य पर चिह्नित आपूर्तिकर्ताओं के सहयोग व अन्य विकल्पों के प्रयोग कर आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।साथ ही ससमय गुणवत्तापूर्ण शौचालय के निर्माण कराने के निर्देश दिये गए। बैठक में सभी पंचायतो के मुखियागण, पंचायत प्रभारी, जिला समन्वयक सूर्यकांत सुमन,प्रखंड समन्वयक आशीष बड़ाईक तथा प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी दिनेश ओहदार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी