हर ओर उल्लास, मंदिर की पूरी हुई आस

अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में भव्य मंदिर पुनर्निर्माण के।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:09 PM (IST)
हर ओर उल्लास, मंदिर की पूरी हुई आस
हर ओर उल्लास, मंदिर की पूरी हुई आस

जासं,सिमडेगा : अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली में भव्य मंदिर पुनर्निर्माण के लिए भूमि पूजन के मौके पर जिले भर में रामभक्तों में आस्था उमड़ पड़ी। इस मौके पर मंदिर, मठों में भजन-कीर्तन सह अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर भगवान राम के आदर्शों को याद किया। तो जिले के परम पावन श्रीरामरेखा धाम में भी अनुष्ठान सह भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। बीरू रियासत के युवराज सह श्रीरामरेखाधाम विकास समिति के संरक्षक ने धाम में जाकर पूजा-अर्चना की। शहर के महावीर चौक स्थिति महावीर मंदिर में भव्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया। हवन-पूजन के साथ ही ज्योत भी जलाई गई।आचार्य विद्याबंधु शास्त्री व सतीश पाठक ने पूजा-अर्चना कराई। यजमान के रूप में प्रदीप शर्मा ने पूजा-अर्चना की।

आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर हर-घर में उत्साह व श्रद्धा का माहौल रहा। सभी घरों में दीपावली की तरह उत्सव मनाया गया। हर किसी की जुबा पर एक ही चर्चा है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, जिसकी ख्याति पूरी दुनिया में हो। भारतीय सभ्यता व संस्कृति व मानवता के प्रतीक भगवान श्रीराम के आदर्शों को युगों-युगों तक पूरी दुनिया के लोग अवगत होते रहें। राम किसी एक के नहीं, वे तो सबके हैं, सबके मन में बसते हैं।उनका

मानव रूप में अवतरित होना एवं मर्यादा को स्थापित करना सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है। सभी राम भक्तों ने इस मौके को अलग-अलग अंदाज में उत्सव के रूप में मनाया। किसी ने दीप जलाकर तो किसी ने आतिशबाजी कर पर्व मनाया। कहीं भक्तों ने एक -दूसरे के बीच मिठाइयां भी बांटी। साथ ही जय श्री राम का उद्घोष किया। कारसेवकों को किया सम्मानित

सिमडेगा:विश्व हिदू परिषद द्वारा महावीर चौक स्थित मंदिर में अयोध्या गए कारसेवकों को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार सेवक श्यामलाल शर्मा, ओमप्रकाश साहू, संजय शर्मा, कैलाश मेहर, विनय मेहर, महिन्द्र

मांझी, भरत भूषण शुक्ला, घनश्याम मेहर आदि को सम्मानित किया गया। मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव व बजरंग दल के प्रतिनिधि व कारसेवक उपस्थित थे। रामरेखा बाबा ने किया सम्मानित

कुरडेग:कुरडेग उमा महेश्वर महावीर मंदिर परिसर में रामरेखा धाम के महंत उमाकांत जी महाराज द्वारा अयोध्या में 1992 में कुरडेग प्रखंड से गए 9 कारसेवकों को श्री फल एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया।उमाकांत महाराज ने कहा आज आप सभी कार सेवकों की ही देन है आज हम सब के लिए मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास हो रहा है।आप लोग ने अपने जीवन को भगवान को सौंप कर अयोध्या गए थे,जिसका परिणाम आज हमें देखने को मिल रहा है। इस मौके पर मंदिर समिति के संरक्षक सुशील श्रीवास्तव ने सभी कार सेवकों की प्रति आभार व्यक्त किया।इस मौके पर उमेश जयसवाल,मनोज जयसवाल,अशोक प्रसाद ,द्वारिका जयसवाल, बलबीर कुमार,महेश ठाकुर,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। रामभक्तों के बीच बांटी गई मिठाइयां

कोलेबिरा:अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर कोलेबिरा बजरंग बली मंदिर में भक्तों में जबरदस्त उत्साह दिखा। राम भक्तों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और भक्तगण कीर्तन भजन में मशगूल रहे। संध्या काल में सभी मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी दीप जलाया गया।

chat bot
आपका साथी