कोरोना के 31 मरीज हुए स्वस्थ, 8 मिले नए संक्रमित
कोरोना के 31 मरीज हुए स्वस्थ, 8 मिले नए संक्रमित
जासंसिमडेगाजिले में फिर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। उपविकास आयुक्त प्रताप चंद किचींगिय
Publish Date:Wed, 05 Aug 2020 04:56 PM (IST) Author: Jagran
जासं,सिमडेगा:जिले में फिर कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं। उपविकास आयुक्त प्रताप चंद किचींगिया ने बताया कि जिले में ट्रूनेट मशीन से की गई जांच में 8 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।जिसमें सीएससी बानो के 04 कर्मी,बानो प्रखंड के 02, सिमडेगा के 01 एवं जलडेगा के 01 व्यक्ति शामिल हैं। पूर्व से इलाजरत 31 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं।उन्हें सूखा राशन देते हुए होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया। उन्हें कोविड अस्पताल में आइसोलेट करने की प्रक्रिया की गई। सिमडेगा जिला में अबतक कुल 593 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 426 स्वस्थ हो गए हैं। एक की मृत्यु रांची रिम्स में हो गई थी। सिमडेगा जिला में फिलहाल 166 केस सक्रिय है।