पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को आरक्षी केंद्र सिमडेगा में सेवा के दौरान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 09:11 PM (IST)
पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

सिमडेगा : पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को आरक्षी केंद्र सिमडेगा में सेवा के दौरान अमर बलिदान देने वाले पुलिस पदाधिकारियोंएवं जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एसपी संजीव कुमार, एएसपी निर्मल गोप, डीएसपी विजय आशीष कुजूर एवं एसडीपीओ राजकिशोर, थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रसाद सिंह एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिले में सेवा के दौरान शहीद जवान सुनील कुमार शाही, शहीद थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, शहीद आरक्षी तुराम बिरुली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में ड्यूटी के दौरान शहादत देने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों का संस्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विदित हो कि आरक्षी सुनील कुमार शाही वर्ष 2008 में बांसजोर ओपी पर हमला के दौरान माओवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। वहीं थाना प्रभारी विद्यापति सिंह एवं तुराम बिरुली 8 अप्रैल 2017 को बानो के सिकोरदा में पीएलफआइ उग्रवादी संगठन के साथ हुए मुठभेड़ में बहादुरी के साथ सामना करते हुए शहीद हुए थे। एसपी संजीव कुमार ने मौके पर पदाधिकारियोंएवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर हम उन शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को याद कर रहे हैं,जिन्होंने समाज में शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उग्रवादियों-अपराधियों से लोहा लेते हुए अपना बलिदान दिया है। आज उनके बलिदान का ही परिणाम है कि सिमडेगा जैसे अशांत जिला में अब करीब शांति स्थापित हो चली है।हमें शेष बचे उग्रवादियों वअपराधियों से जिला को मुक्त बनाकर पूर्ण शांति स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस के ऊपर सबसे बड़ा दायित्व है। इस हम सबों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना है।कार्यक्रम के दौरान जिला बल के जवानों ने शस्त्र को झुकाकर अपने शहीद जवानों को सलामी दी। इधर मौके पर एसपी ने शहीद आरक्षी सुनील कुमार शाही की पत्नी गीता देवी एवं उनके बच्चे को शॉल देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी