कार्यशाला में बंबू शिल्पकारों को दी गई तकनीकी जानकारी

सिमडेगा विकास आयुक्त (हस्तशिल्प)वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आइडीपीएच योजना अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:21 AM (IST)
कार्यशाला में बंबू शिल्पकारों को दी गई तकनीकी जानकारी
कार्यशाला में बंबू शिल्पकारों को दी गई तकनीकी जानकारी

सिमडेगा : विकास आयुक्त (हस्तशिल्प),वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आइडीपीएच योजना अन्तर्गत झारक्राफ्ट द्वारा दो दिवसीय स्थानीय विपणन कार्यशाला का आयोजन अर्पणा पैलेस, गुलजार गली सिमडेगा में किया गया। मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी सिमडेगा पंकज कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी वीर भरत मरांडी, शाखा प्रबंधक यूको बैंक प्रफुल्ल टोप्पो, अग्र परियोजना पदाधिकारी, सिमडेगा सरोज कुमार, कलस्टर मैनेजर झारक्राफ्ट बोकारो अजय कुमार, सिमडेगा सुपरवाईजर झारक्राफ्ट अब्दुल अंसारी, जिला समन्वयक मुख्यमंत्री लघु कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड, किम्मी कुमारी,एजाज अख्तर के अलावे कार्यशाला में अन्य उपस्थित थें। इस कार्यक्रम में जिले के बांस के 50 शिल्पकारों ने भी भाग लिया,जिनको कौशल विकास, डिजाईन, मार्केंटिग ओर सामाजिक सुरक्षा से संबंधित संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।यह कार्यक्रम शिल्पियों के उत्थान के लिए किया जा रहा है। अंचलाधिकारी सिमडेगा ने शिल्पियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा जिले में बांस से बने विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया जाता है तथा स्थानीय बाजारों में इसकी बिक्री की जाती है।बड़े पैमाने पर इसका व्यापार और अधिक बढ़ाने की दिशा में यह कार्यशाला कारगर साबित होगा।हस्तशिल्प संवर्धन अधिकारी वीर भरत मरांडी ने उपस्थित बांस शिल्पकारों को संबोंधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा एवं मार्केंटिग स्कीम की जानकारी शिल्पी को दी जाएगी।उन्हें देश भर में आयोजित मेला में भाग लेने हेतु मुफ्त स्टॉल, डीए और ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर कलस्टर मैनेजर झारक्राफ्ट बोकारो अजय कुमार ने हस्तशिल्पियों को ट्रेनिग एवं मार्केटिग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी