गांव में पांच महीने बाद आई बिजली तो झूम उठे ग्रामीण

सिमडेगा पांच महीने के बाद गांव पहुंची बिजली तो ग्रामीण हर्ष से झूम उठे। ग्रामीणों ने इसके

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 09:38 PM (IST)
गांव में पांच महीने बाद आई बिजली तो झूम उठे ग्रामीण
गांव में पांच महीने बाद आई बिजली तो झूम उठे ग्रामीण

सिमडेगा : पांच महीने के बाद गांव पहुंची बिजली तो ग्रामीण हर्ष से झूम उठे। ग्रामीणों ने इसके लिए मुख्यमंत्री और बिजली बोर्ड झारखंड के निदेशक राहुल पुरवार को धन्यवाद दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकरटांड़ प्रखंड के सिकिरियाटांड़ पंचायत अंतर्गत चोगो टोली गांव में विगत पांच महीने पहले ट्रांस्फॉर्मर जल गया था। इस संबंध मे ग्रामीण सिमडेगा बिजली विभाग का पांच महीने से चक्कर काट कर थक चुके थे, लेकिन बिभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। ग्रामीणों की समस्या के बारे में जब कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार को जानकारी मिली तब प्रभात कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ साथ झारखंड बिजली बोर्ड के निदेशक राहुल पुरवार को मैसज भेज कर चोगो टोली में ट्रांस्फॉर्मर लगाने का अनुरोध किया था। राहुल पुरवार के निर्देश पर शुक्रवर को चोगो टोली में ट्रांस्फॉर्मर लगा। आभार व्यक्त करने वालों में कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार, इमानुएल तिर्की विश्राम तिर्की, माशिचरण तिर्की, अजय तिर्की, ललित टोपो, आलोक तिर्की, सुमन तिर्की,शीतल मिज, सिवलन भंगरा,मनबाहल मिज, मनोहर मिज, नेमहन लकड़ा, ज्योति टोपो, एलिशा मिज आदि लोग शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी