छठ घाट में बनेंगे पीसीसी एवम गार्डवाल

छठ महापर्व को देखते हुए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने छठ व्रतियों को बड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:35 PM (IST)
छठ घाट में बनेंगे पीसीसी एवम गार्डवाल
छठ घाट में बनेंगे पीसीसी एवम गार्डवाल

जासं,सिमडेगा : छठ महापर्व को देखते हुए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने छठ व्रतियों को बड़ी सौगात दी है। कांग्रेस के कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर छठ घाट में पीसीसी पथ और गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया। मौके पर दोनों विधायकों ने शंख छठ घाट का निरीक्षण भी किया। साथ ही वहां पर मुहैया की गई सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी में जल स्तर की जानकारी ली तथा अधिक पानी वाले स्थानों को चिह्नित करने की बात कही। उन्होंने समिति के लोगों से एवं अपने कार्यकर्ताओं से महापर्व के दिन घाट पर मौजूद रहने का आग्रह किया। ताकि व्रत के दौरान न तो श्रद्धालुओं को कोई परेशानी हो और न ही किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटे। विधायकों ने कहा कि भाजपा विधायक के दस वर्षों के शासन में जो नहीं हुआ वह काम कांग्रेस विधायक ने कर दिखाया है। आने वाले दिनों में इसे और अधिक सुसज्जित और व्यवस्थित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी समुदाय को साथ लेकर काम करती है। जाती धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती। मौके पर पुजारी संजय पाठक ने विधिवत पूजा अर्चना की। कार्यक्रम में गरजा मखिया सिल्बेस्टर बघवार, प्रदीप केशरी,जोसिमा खाखा, वार्ड पार्षद अगाथा तिर्की, बिनोद अग्रवाल,राजदीप प्रसाद,अशोक केशरी,तिलका रमन, इलयास कीड़ो, दिलशाद मंजर, निमरोध एक्का आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी