समारोह में श्रीमछ्वागवत गीता का किया वितरण

दू धर्म रक्षा समिति रामरेखा धाम के अध्यक्ष सह बजरंगबली मंदिर झारंडीपा के स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:28 PM (IST)
समारोह में श्रीमछ्वागवत गीता का किया वितरण
समारोह में श्रीमछ्वागवत गीता का किया वितरण

जासं,सिमडेगा:हिन्दू धर्म रक्षा समिति रामरेखा धाम के अध्यक्ष सह बजरंगबली मंदिर झारंडीपा के सरंक्षक संजीत प्रसाद जी के संरक्षण में हर घर गीता अभियान के अंतर्गत श्रीमछ्वागवत गीता का वितरण किया गया । शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। धर्मजागरण तथा हर घर गीता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिय। इससे पूर्व झारंडीपा ग्राम के हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा पाठ कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्दू धर्म रक्षा समिति के अध्यक्ष संजीत प्रसाद ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गीता ज्ञान की आवश्यकता और महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर धार्मिक ग्रंथों के वितरण और पठन पाठन हेतु समाज को जागरूक करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ''हर घर गीता अभियान'' के प्रदेश संयोजक भास्कर मनी पाठक जी ने हर घर गीता अभियान के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि पूरे सिमडेगा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सनातनी भाइयों तक श्रीमछ्वागवत गीता और हनुमान चालीसा निशुल्क पहुंचाया जाएगा तथा रामनवमी तक सिमडेगा धर्म क्षेत्र में एक लाख श्रीमछ्वागवत गीता तथा हनुमान चालीसा के वितरण के लक्ष्य को पूरा करने हेतु लोगों से इस अभियान में बढ़-चढ़कर जुड़ने का आह्वान किया । इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों के बीच संजीत प्रसाद तथा सतीश गुप्ता के सौजन्य से पूर्ण पवित्रता और शारीरिक दूरी का उचित पालन करते हुए महा प्रसाद का भी वितरण किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कार्यक्रम व्यवस्थापक सतीश गुप्ता, सुदर्शन मांझी, जयमंगल यादव, बीरबल जी के अलावे सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी