स्कूली छात्राओं ने किया योगाभ्यास

बानो: प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बानो के प्रागंण में पतंजलि योग समिति ,रांची के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:25 PM (IST)
स्कूली छात्राओं ने किया योगाभ्यास
स्कूली छात्राओं ने किया योगाभ्यास

बानो: प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बानो के प्रागंण में पतंजलि योग समिति ,रांची के तत्वावधान में निश्शुल्क योग शिविर का मंगलवार को आयोजन किया। योग -शिविर में प्रशिक्षक एस के मजूमदार (संगठन मंत्री )और बहन चैताली मजूमदार (महिला संगठन मंत्री) ने प्रशिक्षण की भूमिका में थे। कार्यक्रम के आरंभ में स्मिथ कुमार सोनी ने योग पीठ से आए योग प्रशिक्षकों से छात्राओं का परिचय कराया। योग शिविर में प्रशिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के योग और आसानों का विधिवत् प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति और मेधा को बढ़ाने में योग की महत्ता को स्पष्ट करते हुए कहा कि नित्य प्रात: काल में उठकर योग करना चाहिए। आज बड़े -बूढ़े तो क्या बच्चों में तनाव की समस्या बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर योग पीठ से आए एस के मजूमदार ने छात्राओं को पेप्सी, थम्स अप जैसे शीतल पेय को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रचार्या विराजी तोपनो , शिक्षक संजय ¨कडो, डोना भद्रो ,सविता कुमारी ,जिनिता मड़की आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी