जनजातीय समूह के लिए चयन करें सही योजना : डीसी

डीसी सुशांत गौरव ने कल्याण विभाग एवं एसएसए मद के तहत अन्तर्गत क्रियान्वित यो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:22 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:22 PM (IST)
जनजातीय समूह के लिए चयन करें सही योजना : डीसी
जनजातीय समूह के लिए चयन करें सही योजना : डीसी

जासं,सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव ने कल्याण विभाग एवं एसएसए मद के तहत अन्तर्गत क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की । इस क्रम में विशेष रूप से अति संवेदनशील जनजातीय समूहों के विकास एवं योजनाओं से आच्छादन हेतु जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को आयोजित करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों से योजनाओं का चयन करें, ताकि जनजातीय समूह एवं गांव का संपूर्ण विकास किया जा सके। आवश्यकतानुसार अधिक योजनाओं का चयन करें।उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को वित्तीय वर्ष 2020 -21 में योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त आवंटन का मांग प्रतिवेदन विभाग को प्रेषित कराने का निर्देश दिया। चयनित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर ससमय धरातल पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निष्पादन कराने का निर्देश दिया। विशेष रूप से अति संवेदनशील जनजातीय समूहों के अन्तर्गत ली जाने वाली योजनाओं का प्रस्ताव प्राक्कलन के साथ जिला स्तरीय बैठक में समर्पित करने को कहा। जिससे कि प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जा सके। योजना का पुन: दोहराव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में एक सप्ताह में बकरी एवं सुकर पालन का वितरण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।कुल 200 यूनिट बकरी का वितरण किया जाना है।आजीविका विकास हेतु 121 सखी मण्डल के समूहों के बीच बकरी का वितरण किया जा चुका है। साथ ही सुकर पालन का भी वितरण किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण- आत्मनिर्भरता योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि, जिस क्षेत्र में आम-जन को प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं पूर्ण हो गया है। प्रशिक्षण के उपरांत उन्होंने रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मत्स्य पालन हेतु तालाब टैग करें। बकरी एवं सुकर पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किए व्यक्ति को बकरी एवं सुकर पालन की योजना से जोड़ते हुए रोजगार का सृजन करें। सोलर लाईट अधिष्ठापन योजना के अन्तर्गत 1210 लाईट प्रखण्डों में लगाया गया है। 5 साल तक उसकी रख-रखाव एजेन्सी के द्वारा किया जाएगा। उपायुक्त ने सोलर लाईट अधिष्ठापन की सूची पंचायतवार उपलब्ध कराने को कहा।उन्होंने कहा कि जिस गांव, पंचायत में लाईट लगाया गया है उस पंचायत भवन में एजेन्सी का नाम, मोबाईल नंबर व सूची का दीवाल लेखन का कार्य कराने का निर्देश दिया, जिससे स्थानीय ग्रामीण किसी भी तरह की समस्या होने पर सीधे एजेंसी से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करते हुए सोलर लाईट की मरम्मति का कार्य ससमय करा सकें। वहीं उन्होंने कहा कि अधिष्ठापित किए गए सोलर लाईट अब पंचायत की परिसंपत्ति है,उसकी रख-रखाव जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण करें। सोलर लाईट एवं सोलर स्ट्रीट लाईट पंचायत को हैंडओवर कर दें। 30 सितंबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।इसके अलावे उन्होंने अन्य योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उपविकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए,जिला कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, ईडीएम के अलावे अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी