ट्रक के नीचे एक किमी तक घसीटाता रहा स्कूटी चालक
शहर से गुजरे मुख्य पथ एनएच 143 पर हेलननुर के समीप सोमवार को दोपहर पौने
जासं,सिमडेगा: शहर से गुजरे मुख्य पथ एनएच 143 पर हेलननुर के
समीप सोमवार को दोपहर पौने 12 बजे दिल दहला देने वाली घटना घटी। शहर की ओर से आते ट्रक ने
पहले स्कूटी सवार को अपनी चपेट में लिया, इसके बाद उसे घसीटते हुए सदर थाना तक जा पहुंचा। स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद मौके पर मौजूद दैनिक जागरण प्रतिनिधि के द्वारा ट्रक को ओवर टेक कर थाने के पास रुकवाया गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।थाने से पुलिस वाले भी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। सभी ने मिलकर ट्रक के नीचे फंसे घायल को निकाला गया। घायल की स्थिति अत्यंत
नाजुक थी। वह खून से लथपथ था । आनन-फानन में उसे आटो से सदर अस्पताल भेजा गया। घायल व्यक्ति की पहचान तामड़ा के जतराटांड़ निवासी सुबोध श्रीवास्तव के रूप में की गई। वे सिमडेगा डीसी के स्टेनो के संबंधी हैं। घायल का प्राथमिक उपचार कर
बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया। चालक मंगल किस्कू को भी मौके पर से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। चालक ने बताया कि वह अपना ट्रक डब्लूबी 33सी 6021में आलू लोड कर पश्चिम बंगाल से ओडिशा के राऊरकेला जा रहा था। इसी कड़ी में
उक्त हादसा हुआ। उसने यह भी बताया कि वह घटना के बाद लोगों के
गुस्से से बचने के लिए ही वाहन लेकर भाग रहा था। हालांकि थाना के
समीप रोक लिया गया। विदित हो कि हेलेनपुर के पास आए दिन दुर्घटना होते रहती है। सड़क बन जाने के बाद वाहनों की गति भी तेज हो गई है। जो दुर्घटना का कारण बन रही है। आम लोगों ने
दुर्घटना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है।