कार्रवाई से बोलबा में ट्रैक्टर संचालकों में मचा हड़कंप

बोलबास्थानीय अंचलाधिकारी ज्ञानमणि एक्का द्वारा अवैध बालू -पत्थर लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त करने के बाद हडकंप मचा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:31 AM (IST)
कार्रवाई से बोलबा में ट्रैक्टर संचालकों में मचा हड़कंप
कार्रवाई से बोलबा में ट्रैक्टर संचालकों में मचा हड़कंप

बोलबा:स्थानीय अंचलाधिकारी ज्ञानमणि एक्का द्वारा अवैध बालू -पत्थर लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त करने के बाद से प्रखंड में राजनीतिक और ठेकेदार वर्ग में हड़कंप मचा गया है। सीओ ने जहां समुचित कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के पाले में गेंद डाल दी है, वहीं कई ट्रैक्टर मालिक (जिनमें कई पंचायत जनप्रतिनिधि भी हैं) बीडीओ के कार्रवाई से काफी सहमे हुए हैं। कई ट्रैक्टर मालिक बीडीओ के खिलाफ लामबंद होने की बात तो कर रहे हैं, साथ ही अपने आकाओं से पैरवी कराकर प्रखंड में खुल्लमखुल्ला अवैध बालू-पत्थर ढुलाई की ब्लांइड छूट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रखंड में अवैध बालू उठाव पर सीओ द्वारा बुधवार को कड़ी कार्रवाई के बाद भी प्रखंड मुख्यालय में कई ट्रैक्टर गुरूवार को भी बेखौफ होकर कानून-व्यवस्था का माखौल उड़ाते हुए खुलेआम अवैध बालू उठाव करते रहे। ऐसे में प्रमुख सूरजन बडाईक ने कहा कि जो पदाधिकारी एक ट्रैक्टर वाले को पकड़ते हैं, वही कुछ लोगों के अवैध कार्यों को अनदेखा करते हैं। सीओ सह बीडीओ ज्ञानमणि एक्का ने कहा है कि ट्रैक्टर मालिक कोई भी हो, अवैध खनन की छूट किसी को नहीं दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी