सखी मंडल के उत्पादों की पलास नाम से होगी ब्रांडिग:डीसी

उपायुक्त सुशांत गौरव ने सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद के विक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:14 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:14 PM (IST)
सखी मंडल के उत्पादों की पलास नाम से होगी ब्रांडिग:डीसी
सखी मंडल के उत्पादों की पलास नाम से होगी ब्रांडिग:डीसी

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद के विक्रय स्टॉल का उद्घाटन किया। समाहरणालय स्थित स्टॉल के उद्घाटन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादक सामानों की प्रदर्शनी जगह-जगह पर लगाई जाएगी।जिससे कि आम-जन जिले में सखी मंडलों के द्वारा उत्पादित सामग्रियों को जानें व उसका क्रय कर सकें। सखी मंडल के द्वारा निर्मित सामानों को राज्य के द्वारा पलाश नाम से ब्राडिग करते हुए विक्रय कराया जा रहा है।उपायुक्त ने कहा कि ये स्वास्थ्य वर्धन एवं बिना मिलावट की सामग्री है। यह घर-घर तक पहुंचना चाहिए। आंगनबाड़ी में भी बच्चों के प्रयोग के लिए मड़ुआ का आटा से बनी सामग्रियों का उपयोग कराने हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी का निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थ में पोषक तत्व की मात्रा को भी दर्शाया जाए। विज्ञापन हिन्दी में कराया जाए, ताकि लोग उक्त सामग्री को समझ कर उसी खरीददारी कर सकें। स्टॉल में नाना प्रकार की सामग्री उपलब्ध

सिमडेगा:स्टॉल में उपलब्ध सामग्रियों में पलाश जीरा फुल चावल,पलाश अरहर दाल, पलाश गेहूं आटा, पलाश मडुवा आटा, पलाश सरसो तेल, पलाश लाल मिर्च पाउडर, पलाश इमली केक, पलाश साबुन, पलाश लेमन ग्रास, पलाश त्रिफला, पलाश साड़ी, पलाश शॉल, पलाश गमछा, पलाश चादर, पलाश करंज तेल, पलाश कुसुम तेल, पलाश डोरी तेल, पलाश पलमारोसा तेल,पलाश मिक्स आचार,पलाश आम आचार, पलाश चावल पापड़, पलाश मुंग पापड़, पलाश उरद पापड़, पलाश मास्क डबल लेयर समेत सखी मंडल की दीदियों के द्वारा उत्पादित सामन उचित मूल्य पर उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी