मधुवन ग्राम में लोगों के बीच आर्सेनिक-30 दवा का वितरण

बोलबा प्रखंड में कई मनरेगा योजनाओं का कार्य धीमी गति से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:33 PM (IST)

मधुवन ग्राम में लोगों के बीच आर्सेनिक-30 दवा का वितरण
मधुवन ग्राम में लोगों के बीच आर्सेनिक-30 दवा का वितरण

संस, सिमडेगा : विद्या विकास समिति झारखंड एवं हीरालाल नरसिया मेमोरियल ट्रस्ट रांची के सौजन्य से बंगरू पंचायत के मधुबन ग्राम में आर्सेनिक-30 दवा वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड संयोजिका फूलनती कुमारी ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से से त्रस्त है।इस महामारी से बचने के लिए हम सभी को जब तक बहुत आवश्यक काम ना हो घर पर ही रहना चाहिए। जब भी घर से निकलें भी तो चेहरे पर मास्क या गमछा लगाकर ही निकलें। बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना चाहिए। अपने घर या आसपास के लोगों से 2 गज की दूरी बनाकर रहना चाहिए। रिकी कुमारी ने कहा कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने सलाह दी है होम्योपैथिक की दवाई आर्सेनिक-30 निर्धारित मात्रा में लेने से शरीर में रोग निरोधक क्षमता बढ़ती है और रोग निरोधक क्षमता मजबूत होने से कोरोना का संक्रमण शरीर पर प्रभाव नहीं डालता है। इसलिए आर्सेनिक-30 कि 4 गोली सुबह खाली पेट और चार गोली रात में सोने के समय लेने चाहिए या प्रक्रिया 3 दिनों तक करनी चाहिए। इससे शरीर में रोग निरोधक क्षमता बढ़ेगी और कोरोना के संक्रमण को हराने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि दवाई का सेवन तक 3 दिनों तक कच्चा लहसुन प्याज व खटाई से परहेज करने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मतियस कुजूर, मंजुला बरला, वार्ड हेमलता एक्का, झारियो देवी, सहिया दीदी, बैजनाथ, गीता, ममता, ऋतु, गायत्री, महेन्द्र बेसरा एवं अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी