जिले में लापता बच्चों को चिह्नित कर सौंपे रिपोर्ट : एसडीओ

अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में मानव तस्क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 01:48 AM (IST)
जिले में लापता बच्चों को चिह्नित कर सौंपे रिपोर्ट : एसडीओ
जिले में लापता बच्चों को चिह्नित कर सौंपे रिपोर्ट : एसडीओ

जासं,सिमडेगा: अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिले में मानव तस्करी एवं बाल शोषण को रोकने से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। एसडीओ ने थाना में प्राथमिक दर्ज किए मानव तस्करों के ऊपर निगरानी रखने को कहा। वैसे व्यक्ति की वर्तमान में क्या स्थिति है,उसकी पहचान व कार्य क्या है। डीपीएम जेएसएलपीएस को इसकी निगरानी करा प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया। शोषित क्षेत्र को चिह्नित करने का निर्देश दिया। साथ ही

गायब बच्चों की सूची तैयार करते हुए अद्यतन कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि आम-जन को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि मानव तस्कर को पनाह व बचाने वाले व्यक्ति पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जेएसएलपीएस एवं संबंधित विभाग को जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है। पंचायत,गांव को एक्टिव करने की बात कही। ग्राम स्तर पर किसी भी प्रकार की घटना होने पर पारालिगल वालेंटियर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सहायता प्रदान करेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश भी दिया गया कि पारा लीगल वोलंटीयर, चौकीदार, जेएसएलपीएस बीपीएम एवं सदस्य के साथ बैठक करेंगे और अपने प्रखंड में इस तरह की घटना को पूर्णत: रोक लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे। ग्राम-पंचायत के बाल संरक्षण समिति के सदस्य को भी एक्टिव करने को कहा। यह जांच करने को कहा कि बाल संरक्षण समिति के सदस्य कार्य कर रहे है या नहीं। आगामी त्योहारों में मानव तस्करी पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी सेविकाएं, चाइल्ड लाइन मेंबर, लोकल थाना, बाल मित्र के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ससमय आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही इस संबंध में उन्हें आवश्यक जानकारी देने को कहा। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कहा कि वर्तमान में किसी व्यक्ति को रेस्क्यू कर लाया जाता है तो,उनका तत्काल कोविड टेस्ट कराएं। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,श्रम अधीक्षक,सीडीपीओ, डीपीएम जेएसएलपीएस, चाईल्ड हेल्प के सदस्य, थाना प्रभारी एएचटीयू के अलावे अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी