उग्रवाद-अपराध पर लगाएं पूर्ण रूप से अंकुश : एसपी

एसपी डा.शम्स तबरेज की अध्यक्षता में कार्यालय सभा कक्ष में पाक्षिक अपराध गोष्ठी आय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 07:01 PM (IST)
उग्रवाद-अपराध पर लगाएं पूर्ण रूप से अंकुश : एसपी
उग्रवाद-अपराध पर लगाएं पूर्ण रूप से अंकुश : एसपी

जासं,सिमडेगा : एसपी डा.शम्स तबरेज की अध्यक्षता में कार्यालय सभा

कक्ष में पाक्षिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय),सभी पुलिस निरीक्षक व सभी थाना-ओपी प्रभारियों ने कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए भाग लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी

सभी थाना-ओपी प्रभारी अपराध नियंत्रण एवं उग्रवाद नियंत्रण में तत्परता पूर्वक पूर्ववत कार्य करते रहें। कांडों के निष्पादन में विशेष रूप से रूचि लें। वारंट व कुर्की जब्ती के निष्पादन को भी प्राथमिकता दी जाए। घटना घटित होते ही अपेक्षित कार्रवाई में विलंब न करें।

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही घायलों को बिना बिलंब किए अस्पताल ले जाएं। सभी थाना एवं ओपी का आपसी तालमेल बना

रहे, ताकि अपराधिक घटना में कारगर एवं त्वरित कार्रवाई कर ली जाए। आपसी समन्वय एवं संवाद भी बनाए रखने को कहा। सभी पुराने अपराधिक कांडों में नए सिरे से अनुसंधान प्रारंभ करने को कहा। छोटी-छोटी घटनाओं को विशेषकर चोरी आदि की घटना का खुलासा नितांत आवश्यक है। मकर संक्रान्ति पर्व तथा आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रमों के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखें। अपने-अपने क्षेत्र में हाट एवं बाजारों पर विशेष निगरानी रखें। एसपी ने सामुदायिक पुलिसिग के तहत चलाई जा रही पुलिस अंकल ट्यूटोरियल में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करवाते हुए विशेष ध्यान रखने को कहा।बालिका तस्करी एवं डायन प्रथा की घटना के विरुद्ध जागरूकता अभियान भी पूर्ववत चलाने को कहा। थाना व ओपी परिसर कर साफ-सफाई एवं रंग-रोगन कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का थाना व ओपी पर निदान निकालने को कहा, जिससे कि लोगों को परेशानी नहीं हो। पुलिस पदाधिकारियों को झारखंड के सरहदी जिलों व अन्य राज्यों के सरहदी जिलों से संबद्ध थाना प्रभारियों के साथ आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध महुआ शराब चुलानेवालों, जुआड़ियों एवं मादक द्रव्य की तस्करी करने वालों के विरूद्ध छापामारी अभियान जारी रखने को कहा।

chat bot
आपका साथी