मनरेगा में आवश्यक सामग्रियों का करें क्रय

पायुक्त सुशांत गौरव ने कम प्रगति करने वाले पंचायतों के पंचायत सचिव जनसेवक एव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:50 PM (IST)
मनरेगा में आवश्यक सामग्रियों का करें क्रय
मनरेगा में आवश्यक सामग्रियों का करें क्रय

जासं,सिमडेगा:उपायुक्त सुशांत गौरव ने कम प्रगति करने वाले पंचायतों के पंचायत सचिव, जनसेवक एवं प्रखंड समन्वयक के साथ बैठक की। मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत सामग्री भुगतान की अनुमति दी गई है। आप सभी को जितने भी मनरेगा के तहत लंबित एवं अपूर्ण कार्य हेतु सामग्री की आवश्यकता है, का क्रय करते हुए विपत्र की राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया।क्षेत्र भ्रमण कर अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने

का निर्देश दिया। जियो टैग करते हुए अगली किस्त की राशि अविलम्ब उनके खाते में हस्तान्तरित करने को कहा। आधार सीडिग के लंबित कार्य को सभी पंचायत शुक्रवार तक खत्म करें। जिले में सखी मंडल की महिलाएं सभी कार्यों में आगे है, मनरेगा में भी महिला भागीदारी अधिक हो। पंचायत सचिव, जनसेवक पंचायत अन्तर्गत प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों का जियो टैग फोटो हर दिन वाट्शॉप ग्रुप में भेजेंगे। फिल्ड कार्य की सूची अपने पास रखें। एक सप्ताह में अधिक से अधिक योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनशक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत बोरा बांध का निर्माण पंचायतों में ग्रमीणों के श्रमदान से किया जा रहा है। लम्बे समय तक बोराबांध का लाभ ग्रामीणों को मिले। इस दिशा में बोराबांध की तकनीकी पहलुओं पर भी कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों को जागृत कर बोराबांध का पंचायतों में निर्माण कराने को कहा । जल संचयन के साथ - साथ जल संरक्षण भी होगा, और स्थानीय ग्रामीणों भी कृषि के क्षेत्र में आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे। बैठक में अनुपस्थित पंचायत सचिव एवं जनसेवक को स्पष्टीकरण किया गया। इस बैठक में परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए मनीष कुमार,पंचायत सचिव, जन सेवक, प्रखंड समन्वय मुख्य रूप से उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी