रामरेखा मेला की तैयारी शुरू, सौंपा गया कार्य दायित्व

सिमडेगा : पावन तीर्थ स्थल श्रीरामरेखाधाम के मंहत उमाकांत जी महाराज की अध्यक्षता में गुरुवार क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 09:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 09:24 PM (IST)
रामरेखा मेला की तैयारी शुरू, सौंपा गया कार्य दायित्व
रामरेखा मेला की तैयारी शुरू, सौंपा गया कार्य दायित्व

सिमडेगा : पावन तीर्थ स्थल श्रीरामरेखाधाम के मंहत उमाकांत जी महाराज की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें मुख्य रूप से 21 नवम्बर से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्तिक मेला के आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया गया।साथ ही सदस्यों के बीच कार्यदायित्व का विभाजन किया गया। वहीं मेला को लेकर धाम में चल रहे तैयारी को 20 नवम्बर तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही मेला में लगने वाले दुकान के मालिकों को 21 की संध्या तक मेला स्थल पर दुकान लगाने लेने की बात कही गई। इसके बाद किसी को भी दुकान लगाने का अवसर नहीं दिया जाएगा। वहीं पूर्णिमा के दिन गुफा के अंदर गर्भगृह में विराजमान भगवान के विग्रहों के दर्शन के लिए महिला व पुरूष वर्ग की अलग- अलग कतार लगवाई जाएगी । मौके पर धाम के महंत उमाकांत जी महराज ने भक्तों का संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्य अपने कामों में निस्वार्थ भाव से लगे रहे, सबका बेडा पार राम जी करेंगे। उन्होंने मेला में आने वाले भक्ताो की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा। बैठक के अंत में धाम के सक्रिय सदस्य देवसागर ठाकुर व देवचरण ¨सह के निधन पर मौन रखकर राम जी से उनकी अत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर दुर्गविजय ¨सह देव, कौशल राज ¨सह देव, अमरनाथ बामलिया,विनोद अग्रवाल,फणिभूषण साहा, राधेश्याम प्रसाद, मनोज बड़ाईक, सुधीर प्रसाद, मुरारी प्रसाद,अरूण ¨सह, तीर्थ मांझी,महेश ¨सह,नारायण दास,बहादुर ¨सह, रंथु प्रसाद, ईश्वर साहु, रामकुमार , विष्णु वैद्य, श्रीलाल साहु, कोंदेश्वर राम, रमेश ¨बझिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी