शिकायत के बाद पीएमजीएसवाई सड़क की हुई जांच

उपायुक्त के आदेशानुसार गिरदा से तुरी टोली तक 1.65 किमी तक प्रधान मंत्री।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:06 AM (IST)
शिकायत के बाद पीएमजीएसवाई सड़क की हुई जांच
शिकायत के बाद पीएमजीएसवाई सड़क की हुई जांच

संसू,बानो(सिमडेगा):उपायुक्त के आदेशानुसार गिरदा से तुरी टोली तक 1.65 किमी तक प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अनियमितता की शिकायत पर सीओ मनींद्र भगत एवं कनीय अभियंता पंकज कुमार ने सड़क निर्माण कार्य की जांच की। इसके बाद उन्होंने जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को भेज दिया है। सीओ मनीन्द्र भगत ने बताया कि पूर्व विधायक पौलुस सुरीन द्वारा उक्त सड़क में अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए उपायुक्त से जांच की मांग की थी। इसके आलोक में सीओ मनीन्द्र भगत ने कनीय अभियंता पंकज कुमार के साथ सड़क जांच की।इस दौरान पाया गया कि सड़क के ऊपर अलकतरा नही डाला गया है। इसकी पुष्टि स्थानीय ग्रामीण एवं सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी ने भी बताया। सीओ ने बताया कि सड़क का कार्य अपूर्ण है। पीएमजीएसवाई के बोर्ड पर योजना के नाम का नाम के अलावे संवेदक का नाम प्राक्कलित राशि एवं अन्य बातों की जानकारी नहीं अंकित है। कनीय अभियंता पंकज कुमार ने अपनी जांच रिपोर्ट में सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता एवं कार्य अपूर्ण पाया।

सीओ मनिद्र भगत सड़क निर्माण कार्य जांच रिपोर्ट अग्रेतर कायवाही हेतु उपायुक्त को सौप दी है

chat bot
आपका साथी