सिमडेगा में चार लोगों ने किया प्लाज्मा दान

जासं सिमडेगा जिले में कोरोना को परास्त करने वाले चार लोगों आशीष कुमार शास्त्री चंदन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:52 PM (IST)
सिमडेगा में चार लोगों ने किया प्लाज्मा दान
सिमडेगा में चार लोगों ने किया प्लाज्मा दान

जासं, सिमडेगा: जिले में कोरोना को परास्त करने वाले चार लोगों आशीष कुमार शास्त्री, चंदन कुमार, विमल कुमार जैन व सुमित श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बीरू स्थित अस्पताल में प्लाज्मा दान किया। इस मौके पर उपायुक्त ने सभी चारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए लोगों से प्लाज्मा दान के लिए आगे आने की अपील की। कहा आप चाहे किसी भी वर्ग,समुदाय से हों, प्लाज्मा डोनेट के लिए आगे आएं। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क एवं चौबीस घंटे उपलब्ध है। इसमें डोनर की एंटीबाडीज टेस्टिग व जरूरी जांच विभाग से निशुल्क की जाएगी। बताया कि कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए लोगों के खून में एंटीबॉडीज बन जाती हैं जो उसे संक्रमण को मात देने में मदद करती हैं। प्लाज्मा चढ़ाने का काम विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में किया जाता है। कोराना संक्रमण से ठीक हुए कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के तुरंत बाद प्लाज्मा दान कर सकते हैं। डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना का संकट तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन पूरी ताकत से जिलेवासियों की सुरक्षा में लगी है और लोगों की मदद कर रही है। जिले में कोरोना से जंग जीतकर वापस आए लोग अब वह अपना प्लाज्मा डोनेट कर जनता की सेवा कर रहे हैं। अपना प्लाज्मा दान करने के इच्छुक कोई भी नोडल पदाधिकारी मो.शहजाद परवेज से 7992455575 पर संपर्क कर सकते हैं। मौके पर सिविल सर्जन डाक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा सहित बीरू अस्पताल के प्रबंधक,डॉक्टर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी